इंडिया कम्युनिस्ट के द्वारा विभिन्न जन समस्याओं को लेकर उपायुक्त कार्यालय के समक्ष किया प्रदर्शन
सोशलिस्ट यूनिटी केंद्र पर इंडिया कम्युनिस्ट के द्वारा शहर की विभिन्न जन समस्याओं को लेकर उपायुक्त कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन करते हुए इन समस्याओं के निराकरण को लेकर उपायुक्त को एक ज्ञापन सोपा गया
वर्तमान समय में पूर्वी सिंभूम जिले में तमाम ऐसी समस्याएं हैं जिससे लोग त्राहिमाम कर रहे हैं, वृद्धा विकलांग और विधवा पेंशन पिछले कई माह से बंद है,मानगो में लगातार जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है,गैर टिस्को इलाकों में कचरो का अंबार लगा हुआ है, कुत्तों का आतंक फैला हुआ है, बागबेड़ा जलापूर्ति योजना पूरी तरह से ठप है,
ऐसी तमाम समस्याओं को देखते हुए एस यू सी आई द्वारा जिला मुख्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया गया साथ ही साथ जल्द से जल्द पूरे शहर में व्याप्त जन समस्याओं खासकर मानगो क्षेत्र में व्याप्त जन समस्याओं का निराकरण करने की मांग की गई
इतना ही नहीं प्रतिनिधि मंडल द्वारा राशन केवाईसी की तिथि बढ़ाने और स्मार्ट मीटर पर रोक लगाने की मांग की गई अन्यथा उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई