झारखंड डुमरी उपचुनाव के परिणाम सामने आ चुके हैं इस उपचुनाव में इंडिया गठबंधन और रजग गठबंधन के बीच करो या मरो की स्थिति बनी हुई थी इंडिया गठबंधन के झारखंड स्तर के नेताओं ने नामांकन से लेकर प्रचार के अंतिम दौर तक जीत सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोड़े मुख्यमंत्री हमेंट सोरेन स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने इसे प्रतिष्ठा का प्रश्न बना लिया था लगातार केंद्र सरकार पर हमला कर रहे थे
वही राजग गठबंधन के प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेई झारखंड के तीन पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी , अर्जुन मुंडा व रघुवर दास के साथ आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने प्रत्याशी को जीताने के लिए एड़ी चोटी एक कर दिए थे और यह सोच रहे थे कि डुमरी उपचुनाव के परिणाम से झारखंड की राजनीति में एक नया संदेश जाएगा वह इसके विपरीत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता आलमगीर आलम , मिथिलेश ठाकुर के साथ-साथ इंडिया गठबंधन के सारे नेताओं ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा और चुनाव के दौरान कहा की झारखंड सरकार को अस्थिर के साथ विकास में बाधा डालने का काम केंद्र सरकार ED और सीबीआई के माध्यम से कर रही है मुख्यमंत्री से लेकर सभी मंत्रियों ने जनता के बीच या संदेश दिया कि इंडिया गठबंधन डरने वाली नहीं है आप स्वर्गीय जगन्नाथ दा को श्रद्धांजलि देकर उनके छोड़े गए अधूरे कार्यों को पूरा करने के लिए इंडिया गठबंधन के बेबी देवी को मत देकर विजयी बनाएं और मतदाताओं ने इसे स्वीकार कर बेबी देवी को विधानसभा भेजने का काम किया
सवाल उठता है कि पिछली बार गठबंधन नहीं होने के बावजूद प्रत्याशी यशोदा देवी टक्कर में थी और इस बार गठबंधन के बाद भी उन्हें हार का सामना करना पड़ा तो क्या यह मान लिया जाए की इंडिया गठबंधन का जादू झारखंड में सर चढ़ कर बोल रहा है
डुमरी के दंगल का आखिरकार फैसला आ गया है. कड़े मुकाबले में मंत्री बेबी देवी ने जीत दर्ज की है. इसके साथ ही लगातार पांचवीं बार जेएमएम ने डुमरी में जीत हासिल की है. मंत्री बेबी देवी ने अपने पति दिवंगत मंत्री जगरनाथ महतो की परंपरा का निर्वहन किया. उन्होंने कांटे के मुकाबले में आजसू प्रत्याशी यशोदा देवी को हरा दिया. इसके साथ ही राज्य में हुए छठे उपचुनाव में जेएमएम ने जीत दर्ज की है. इस जीत से राज्य में इंडिया गठबंधन में नई ऊर्जा का संचार हुआ है
उपचुनाव में भारी मतों से जीत के बाद मंत्री बेबी देवी मीडिया से मुखातिब हुईं. इस दौरान उन्होंने कहा कि वह अपने पति और झारखंड के दिवंगत शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के अधूरे सपनों को पूरा करेंगी और क्षेत्र का समूचित विकास करेंगी. बेबी देवी की जीत के बाद झामुमो कार्यकर्ताओं के साथ ही इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं में भी भारी उत्साह है. सभी जश्न मना रहे हैं. पटाखें भी फूटने लगे हैं