वीरपुर ,बेगुसराय (निज संवाददाता)सोमवार को तेघरा प्रखंड के पिपरा दोदराज पंचायत के बहरबन्नी गांव में आंगनवाड़ी केन्द्र संख्या 130 का “मॉडल आंगनवाड़ी केन्द्र” का उद्घाटन सीडीपीओ तेघरा और पिपरा दोदराज पंचायत के मुखिया के द्वारा किया गया। आंगनवाड़ी केन्द्र को इंडसइंड बैंक के “आई बी एल फ्लैगशिप” प्रोजेक्ट के तहत प्रदान संस्था द्वारा नुतनीकरण किया गया। इसमें आंगनवाड़ी केन्द्र में दीवार की चित्रकारी,बच्चों की पढ़ाई को बढ़ावा देने के लिए स्मार्ट टीवी और खिलौना, केन्द्र में बिजली पंखा की सुविधा और साथ में बच्चों का खाना बनाने और खाने के लिए नए बर्तन इत्यादि सुविधाएं प्रदान की गई है। केन्द्र का उद्घाटन सीडीपीओ और मुखिया द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। कार्यक्रम में सीडीपीओ और मुखिया के द्वारा नुतनिकरण की प्रशंसा करते हुआ, आगे और इसी तरह की कार्य की उम्मीद जताई । इस कार्यक्रम में सीडीपीओ प्रतिमा आचार्य, मुखिया नीरज प्रभाकर, गांव के वार्ड सदस्य मनोज कुमार, केंद्र की सेविका अर्चना कुमारी, सहायिका चंद्रकला कुमारी, लेडी सुपरवाइजर, प्रदान से दीपा, रवि, मनीष, सौम्यश्री, बबलू, खुशबू और बिभा के साथ पिरामल फाउंडेशन के प्रतिनिधि और ग्रामीण उपस्थित थे।