झारखण्ड राज्य चिकित्सा पर्षद भवन एवं वेबसाइट का उद्घाटन स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग मंत्री बनना गुप्ता के द्वारा
आज दिनांक 15.12.21 को झारखण्ड राज्य चिकित्सा पर्षद भवन एवं वेबसाइट का उद्घाटन माननीय स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग मंत्री श्री बनना गुप्ता जी के द्वारा राँची के सदर अस्पताल परिशर में किया गया उक्त मौके पर विशिष्ठ अतिथि के रूप में अपर मूख्य सचिव श्री अरुण कुमार एवं झारखण्ड राज्य चिकित्सा पर्षद के नव चयनित अध्यक्ष डॉ0 साहिर पाल, रजिस्ट्रार डॉ0 बिमलेश सिंह कोषाध्यक्ष डॉ0 प्रदीप कूमार एवं सदस्य के रूप में डॉ0 विवेक कच्छप, डॉ0 बासुदेव दास, डॉ0 प्रवीण चंद्रा, डॉ0 एस0के सिंह उपस्थित रहे, ईस मौके पर झारखण्ड राज्य चिकित्सा पर्षद के नव चयनित अध्यक्ष डॉ0 साहिर पाल ने बताया कि पूर्व में चिकित्सा पर्षद भवन निजी मकान में चला करता था एवं रजिस्टर्ड डॉक्टरों को किसी भी प्रकार कि गाईडलाइन या सुचना देने का कोई प्रयाप्त साधन नहीं था किन्तु नये वेबसाइट से नये एवं पुराने डॉक्टरों को सुचना देने में सहूलियत होगी, अपर मूख्य सचिव श्री अरुण कुमार के द्वारा बताया गया कि वेबसाइट के माध्यम से जो सूचना पहले हफ़्तों में डॉक्टरों के पास जाया करती थी वह अब एक दिन में हि सबों के पास उपलब्ध हो जायेगी, माननीय स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग मंत्री श्री बनना गुप्ता जी ने कहा कि जब ऊन्हे यह पता चला कि झारखण्ड राज्य चिकित्सा पर्षद का गठन 2003 में हि हुआ है और अभी तक ईसका अपना भवन नहीं है तो ऊन्होने यह निर्णय लिया कि झारखण्ड राज्य चिकित्सा पर्षद का अपना भवन सदर अस्पताल के परिशर में हि रहेगा ताकी राज्य के चिकित्सकों को इसका लाभ मिल सके एवं वेबसाइट के माध्यम से सभी चिकित्सकों को रजिस्ट्रेशन से संबंधित जानकारी एवं अन्य मार्गदर्शिका उपलब्ध कराया जा सके l