लोकसभा आम निर्वाचन-2024 के मद्देनजर पश्चिम सिंहभूम जिला अंतर्गत चुनाव प्रक्रिया के संचालन तदर्थ मतदान कर्मी हेतु डिस्पैच सेंटर, वाहन स्टैंड, चुनाव सामग्री रिसीविंग सेंटर और स्ट्रांग रूम व मतगणना कक्ष निर्धारण के निमित्त जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त श्री अनन्य मित्तल एवं पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष शेखर के द्वारा संयुक्त रूप से महिला कॉलेज-चाईबासा एवं एसपीजी मिशन बालक उच्च विद्यालय-चाईबासा के परिसर का निरीक्षण किया गया।
इस दौरान द्वय वरीय पदाधिकारी के द्वारा उपर्युक्त दोनों परिसरों में सभी आवश्यक केन्द्रों के गठन एवं सुरक्षा व्यवस्था हेतु संभावित समस्त विकल्पों पर विचार-विमर्श किया गया। इस क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा उपर्युक्त केंद्रों के गठन के लिए चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित मानदंडों का अक्षरशः अनुपालन करने सहित इन स्थानों पर सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाओं, आधारभूत निर्माण, अस्थायी बैरिकेडिंग, बिजली आदि की समुचित व्यवस्था से संबंधित रोड मैप तैयार करने हेतु निर्देशित किया गया।
निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त श्री संदीप कुमार मीणा(भा.प्र.से), सहायक समाहर्ता सुश्री श्रुति राजलक्ष्मी(भा.प्र.से), उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री बंधन लॉन्ग, पुलिस उपाधीक्षक(मुख्यालय) श्री सुधीर कुमार, कार्यपालक अभियंता-भवन प्रमंडल श्री सैफुल्ला अंसारी सहित अन्य उपस्थित रहे।