जमशेदपुर, 10 अगस्त। पीड़ित मानवता की सेवा में रेड क्रॉस का हर कार्यकर्ता अपनी पूरी निष्ठा के साथ जुड़ा हुआ है, आज रेड क्रॉस के सदस्य व टाटा स्टील कर्मी अटल बिहारी पंडा
ने रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के एसडीपी डोनेशऩ प्रभारी प्रभुनाथ सिंह के अनुरोध पर एक जरुरतमंद के लिए इस सप्ताह दूसरी बार अपना प्लेटलेट दिया, इससे पूर्व उन्होने 6 अगस्त को ही एक जरुरतमंद के लिए अपना प्लेटलेट दान किया था।
श्री पंडा ने अब तक 9 बार एसडीपी तथा 27 बार नियमित होल ब्लड का दान किया है। इस क्रम में आज रेड क्रॉस के एसडीपी डोनेशन प्रभारी प्रभुनाथ सिंह ने 13वीं बार एसडीपी का दान किया, उन्होने 36 बार नियमित होल ब्लड का दान भी किया है, अब तक उन्होने 49 बार रक्तदान का क्रम पूरा कर लिया है। श्री सिंह अपने जन्मदिन पर नियमित रक्तदान करते हैं,
लेकिन आज एक जरूरतमंद के लिए उन्होने अपना एसडीपी दान कर दिया। रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम अपने अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत इन दोनों योद्धाओं को अपनी शुभकामना प्रेषित करता है।
आज जमशेदपुर ब्लड बैंक में दोनों का सम्मान जमशेदपुर ब्लड बैंक के प्रशासक श्री संजय चौधरी, चिकित्सक डॉ. एल. बी. सिंह एवं तकनिशियनों ने स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर किया