प्रथम चरण में 12-22 अक्टूबर तक सभी प्रखंडों एवं नगर निकायों में ‘आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम का हो रहा आयोजन
बोड़ाम के अतिरिक्त अन्य सभी प्रखंडों एवं नगर निकायों में लगाया गया पंचायत एवं वार्ड स्तरीय शिविर, शाम 07:00 बजे तक 7847 आवेदनों की हुई ऑनलाइन इंट्री, 2332 आवेदनों का ऑनस्पॉट निष्दापन
जिला उपायुक्त एवं अपर उपायुक्त ने मुसाबनी के उत्तरी इचड़ा पंचायत, एसडीएम धालभूम पोटका के तेंतला, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर चाकुलिया के कुचियाशोली तथा अन्य सभी प्रखंडों के भी वरीय प्रभारी पंचायत स्तरीय शिविरों में हुए शामिल*
हर घर तक सरकार की योजनाओं को पहुंचाने का हो रहा प्रयास, कोई भी सुयोग्य लाभुक योजनाओं का लाभ लेने से वंचित नहीं रहे इसे सुनिश्चित करें पदाधिकारी … श्रीमती विजया जाधव, जिला उपायुक्त
नुक्कड़ नाटक, माइकिंग, जिंगल एवं एलईडी वैन से योजनाओं का किया जा रहा प्रचार-प्रसार
राज्य सरकार के निर्देशानुसार 12 अक्टूबर से पूर्वी सिंहभूम जिले में ‘आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ । बहरागोड़ा के मुटुरखाम पंचायत, मुसाबनी के उत्तरी ईचड़ा, घाटशिला के आसना, जमशेदपुर सदर के केरूआडुंगरी, पोटका के तेंतला, चाकुलिया के कुचियाशोली, डुमरिया के कुमड़ाशोल, पटमदा के कमलपुर गुड़ाबांदा के बालिजुड़ी, धालभूमगढ़ के नूतनगढ़, जेएनएसी अंतर्गत दीनदयाल उपाध्याय सामुदायिक भवन साक्ची, जुगसलाई नगर परिषद अंतर्गत नसीम मैरेज हॉल, ईदगाह मैदान एवं मानगो नगर निगम अंतर्गत जवाहर नगर उर्दू मध्य विद्यालय मुर्दा मैदान मानगो में शिविर का आयोजन किया गया। आज के शिविर में शाम 06:30 बजे तक कुल प्राप्त आवेदनों में से 7847 की ऑनलाइन इंट्री की गई जिनमें 2332 आवेदन का शिविर में ऑनस्पॉट निष्पादन तथा शेष आवेदन प्रक्रियाधीन हैं । बोड़ाम प्रखंड में 15 अक्टूबर से पंचायत स्तरीय शिविर निर्धारित है । विशेष फोकस योजनाओं में से सोना सोबरन धोती साड़ी योजना के तहत 2746 लाभुकों के बीच धोती-साड़ी लुंगी का वितरण, केसीसी हेतु 49 आवेदन, सेवा का गांरटी अधिनियम अतर्गत विभिन्न जाति-मृत्यु/आवासीय/आय प्रमाण पत्र के 88, ई श्रम पोर्टल पर निबंधन 79, विद्युत समस्या संबधी 20, लगान रसीद निर्गत 23, मुख्यमंत्री पशुधन 111, फूलो झानो आशीर्वाद योजना के 33, खाद्य सुरक्षा अधिनियम अंतर्गत कुल 2878 आवेदन तथा सामाजिक सुरक्षा(कंबल वितरण/सर्वजन पेशन/सावित्री बाई फूले समृद्धि योजना) अंतर्गत 619 आवेदन प्राप्त हुए।
इस अवसर पर जिला उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव मुसाबनी प्रखंड के उत्तरी इचड़ा पंचायत भवन में आयोजित शिविर में शामिल हुईं। मौके पर वरीय प्रभारी-सह-अपर उपायुक्त श्री सौरभ सिन्हा, सीओ श्री रामनरेश सोनी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री रोहित कुमार, बीडीओ सुश्री चंचला कुमारी व अन्य प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी मौजूद रहे। जिला उपायुक्त ने सभी विभागों के स्टॉल का निरीक्षण कर प्रतिनियुक्त कर्मियों से कैम्प में आए ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी देने के साथ-साथ ज्यादा से ज्यादा आवेदन प्राप्त करने के निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि शिविर में आने वाले ग्रामीणों को अधिक से अधिक योजनाओं की लाभ मिल सके इसका विशेष ध्यान देंगे। पंचायत स्तरीय शिविर के माध्यम से सरकार के प्रयास है कि आम जनता को उनके पंचायत में ही जाकर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाना सुनिश्चित किया जाए, ऐसे में प्रशासन और जनता के बीच यह कार्यक्रम सीधा संवाद स्थापित करने में काफी महत्पूर्ण कड़ी साबित होगी । जिला उपायुक्त ने ग्रामीणों से सीधा संवाद स्थापित कर उन्हें सर्वजन पेंशन, फूलो झानो आशीर्वाद योजना, सावित्री बाई फूले समृद्धि आदि योजना की जानकारी देते हुए दूसरे लोगों को भी शिविर में शामिल होकर योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित करने की बात कही।
पंचायत स्तर पर आयोजित शिविर में सभी प्रखंडों के वरीय प्रभारी भी शामिल हुए। एसडीएम धालभूम श्री संदीप कुमार मीणा पोटका प्रखंड के तेंतला, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्री नन्दकिशोर लाल चाकुलिया के कुचियाशोली, डीसीएलआर श्री रविन्द्र गागराई घाटशिला के आसना, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री दिनेश रंजन जमशेदपुर सदर के केरूआडुंगरी, निदेशक एनईपी श्रीमती ज्योत्सना सिंह धालभूमगढ़ के नूतनगढ़, जिला पंचायत राज पदाधिकारी डॉ. रजनीकांत मिश्रा डुमरिया के कुमड़ाशोल, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री कानू राम नाग गुड़ाबांदा के बालिजुड़ी में आयोजित शिविर में शामिल हुए।
सभी पंचायत स्तरीय शिविरों में ग्रीन राशन कार्ड, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, सर्वजन पेंशन योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, मुख्यमंत्री स्वरोजगार सृजन योजना, असंगठित मजदूरों का ई -श्रम तथा प्रवासी मजदूरों/परिवारों का श्रमाधान पोर्टल पर निबंधन, पीडीएस के तहत राशन कार्ड को आधार से लिंक, धान अधिप्राप्ति हेतु किसानों का निबंधन इत्यादि से संबंधित स्टॉल लगाये गये थे।
*जिला जनसम्पर्क कार्यालय के तत्वाधान में सभी शिविरों में नुक्कड़-नाटक का प्रदर्शन, माइकिंग, एलईडी वैन से भी किया जा रहा योजनाओं का प्रचार प्रसार*
जिला जनसम्पर्क कार्यालय, जमशेदपुर के सूचीबद्ध कलाकारों द्वारा सभी पंचायत स्तरीय शिविरों में नुक्कड़-नाटक के जरिये जनजागरूकता कार्यक्रम किया गया। वहीं माइकिंग, एलईडी वैन, पंपलेट वितरण, होर्डिंग अधिष्ठापन आदि से भी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार किया जा रहा। सेल्फी प्वाइंट पर भी शिविरों में आने वाले ग्रामीणों की भीड़ देखी गई। सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, सोना-सोबरन धोती-साड़ी वितरण योजना, हरा राशन कार्ड, फूलो झानो आशीर्वाद योजना, केसीसी, प्री एवं पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति, सर्वजन पेंशन आदि के बैनर लगाये लगाकर आमजनों को सरकार की योजनाओं के संबंध में जागरूक किया गया।