जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में 5 शिक्षकों को जिला उपायुक्त, उप विकास आयुक्त, अपर उपायुक्त, निदेशक एनईपी द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए किया गया सम्मानित
*▪️पंचायत निर्वाचन में उत्कृष्ट कार्य के लिए 1 शिक्षक तथा जैक द्वारा आयोजित माध्यमिक/ उच्चतर माध्यमिक परीक्षा 2022 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 12 छात्र-छात्राओं को भी किया गया सम्मानित*
*▪️शिक्षक सच्चे अर्थ में समाज के निर्माता हैं, प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में शिक्षकों का महत्वपूर्ण स्थान होता है… श्रीमती विजया जाधव, जिला उपायुक्त*
शिक्षक दिवस के अवसर पर समाहरणालय सभागार, जमशेदपुर में जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव शामिल हुईं। उप विकास आयुक्त श्री प्रदीप प्रसाद, अपर उपायुक्त श्री सौरभ सिन्हा, निदेशक एनईपी श्रीमती ज्योत्सना सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्रीमती निर्मला बरेलिया, जिला शिक्षा अधीक्षक सुश्री निशु कुमारी, सभी प्रखंडों के बीईईओ भी मौजूद रहे।
इस अवसर पर शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए जिले के 5 शिक्षकों 1. अंजू कुमारी, सहायक शिक्षिका, बीपीएम +2 उच्च विद्यालय बर्मामाइंस, जमशेदपुर 2. सुनिल कुमार बेरा, प्रभारी प्रधानाध्यापक, उत्क्रमित उच्च विद्यालय मधुपुर, चाकुलिया 3. संजीव कुमार घोष, प्रभारी प्रधानाध्यापक, उत्क्रमित उच्च विद्यालय केरूकोचा, चाकुलिया 4. शिव शंकर पोलाई, प्रभारी प्रधानाध्यापक, उत्क्रमित मध्य विद्यालय खेजुरिया, चाकुलिया 5. राजेन्द्र कुमार कर्ण, प्रभारी प्रधानाध्यापक, प्राथमिक विद्यालय लुपुंगडीह, जमशेदपुर -1 को जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारियों द्वारा सम्मानित करते हुए शुभकामनायें दी गई। वहीं पंचायत निर्वाचन में उत्कृष्ट कार्य के लिए मध्य विद्यालय, डोभापानी जमशेदपुर के शिक्षक ओ.पी सिंह को भी आज सम्मानित किया गया।
जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सम्मान पाने वाले शिक्षकों की चयन प्रक्रिया की जानकारी देते हुए कहा कि राज्य सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा प्रत्येक वर्ष शिक्षकों को उनके योगदान, नवाचार, बच्चों के रिजल्ट की बेहतरी के लिए किए गए कार्यों के आधार पर सम्मानित किए जाने का प्रावधान है। इसके लिए सर्वप्रथम प्रखंड स्तर से प्रस्ताव जिला को प्राप्त होता है, वहीं जिला स्तर पर उपायुक्त की अध्यक्षता में गठित समिति जिसमें उप विकास आयुक्त, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला कल्याण पदाधिकारी, एसडीओ शिक्षा विभाग, 2 वरीय प्रधानाध्यापक शामिल हैं उनके द्वारा सर्वश्रेष्ठ शिक्षकों को पुरस्कार प्रदान के लिए चयनित किया जाता है। इस वर्ष 5 शिक्षकों का चयन किया गया जिसमें चाकुलिया प्रखंड से तीन एवं जमशेदपुर प्रखंड से दो शिक्षक शामिल हैं।
इस मौके पर जिला उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव ने सम्मानित होने वाले शिक्षकों को शुभकामनायें देते हुए कहा कि निश्चित ही आप 5 शिक्षकों ने अन्य शिक्षकों के लिए शिक्षा के क्षेत्र में एक लकीर खींची है जिससे यह सम्मान दिया जा रहा। उन्होने कहा कि शिक्षक सच्चे अर्थ में समाज के निर्माता हैं। हर व्यक्ति के जीवन में शिक्षकों का महत्वपूर्ण स्थान होता है । इनके द्वारा दी गई शिक्षा से बच्चे जो सीखते हैं वही अपने जीवन में उतारते हैं, इसलिए समाज में शिक्षकों का स्थान सबसे ऊंचा है । उन्होने जिले के सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की बधाई देते हुए आह्वान किया कि आइए अपने समग्र प्रयास से जिले को शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी बनायें।
*माध्यमिक/ उच्चतर माध्यमिक परीक्षा 2022 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 12 छात्र-छात्राओं को मिला सम्मान*
झारखंड अधिविद्य परिषद, रांची द्वारा आयोजित वार्षिक माध्यमिक/ उच्चतर माध्यमिक परीक्षा 2022 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 12 छात्र-छात्राओं को भी जिले के वरीय पदाधिकारियों द्वारा सम्मानित किया गया । सम्मानित होने वाले छात्रों के नाम निम्नांकित हैं-
*इंटरमीडिएट टॉपर्स*
1. बुल्टी गोराई, जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज, कला संकाय
2. मेघा कुमारी, आदिवासी +2 उच्च विद्यालय, सीतारामडेरा, कॉमर्स संकाय
3. सुमित महतो, एस.एस +2 उच्च विद्यालय, पटमदा, विज्ञान संकाय
*मैट्रिक टॉपर्स*
1. अभिजीत शर्मा, श्री रामकृष्ण मिशन उच्च विद्यालय
2. प्रियंका गोप, संत मैरी हिन्दी उच्च विद्यालय, बिष्टुपुर
3. एस.के शाहिद आलम, श्री रामकृष्ण मिशन उच्च विद्यालय
4. रोहित कुमार सिंह, संत जोसेफ उच्च विद्यालय, गोलमुरी
5. अदिती कुमारी, सरस्वती शिशु मंदिर, बागबेड़ा
6. प्रतिभा कुमारी, संत जोसेफ उच्च विद्यालय, गोलमुरी
7. मधुष्मिता बेरा, एस.एस विद्या मंदिर उच्च विद्यालय
8. नंदिता महतो, जे.बी.ए.वी, बोड़ाम
9. अभिजीत मिश्रा, गुरूनानक उच्च विद्यालय, साक्ची