जादूगोड़ा में 90 वर्षीय वरिष्ठ व्यवसायी नारायण खेमका ने जरूरतमंदों के बीच बांटे कंबल
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जादूगोड़ा। जादूगोड़ा के 90 वर्षीय वरिष्ठ व्यवसायी श्री नारायण खेमका उर्फ सीरिया सेठ द्वारा मैचूआ हुआ गांव में कड़ाके की ठंड को देखते हुए जरूरतमंदों के बीच 50 कंबलों का वितरण किया गया। कंबल पाकर बुजुर्गों सहित ग्रामीणों ने राहत महसूस की और आशीर्वाद दिया।
उनके पुत्र एवं वरिष्ठ समाजसेवी श्री सज्जन खेमका ने बताया कि गांव के डोमन टुडू एवं शंखों मुर्मू ने ठंड में कंबल की कमी की जानकारी दी थी, जिसके बाद यह सेवा कार्य किया गया।
इस मौके पर यह भी बताया गया कि राखा माइनस स्टेशन रोड स्थित काली मंदिर के समीप भव्य राधा रानी मंदिर का निर्माण कराया गया है, जिसका उद्घाटन शीघ्र किया जाएगा। राजस्थान से मंगवाई गई राधा रानी की आकर्षक मूर्ति को लेकर लोगों में उत्साह है।
कार्यक्रम में सज्जन खेमका, गजानंद खेमका, ऐनक खेमका, किशन खेमका सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।


