गिरिडीह में शराब तस्करो के सिंडिकेट का खेल हुआ खराब, उत्पाद विभाग ने धान की भूरी से लोड ट्रक में 25 लाख मूल्य के 500 पेटी किया जब्त
उत्पाद विभाग को गिरिडीह के चर्चित शराब तस्कर मंडल के सिंडिकेट पर शक
गिरिडीह
गिरिडीह और इसे सटे आसपास के जिले के शराब तस्करो के सिंडिकेट ने गुरुवार की देर रात अवैध शराब से भरे एक ट्रक को बिहार भेजने की तैयारी में था। लेकिन देर रात ही वक्त पर उत्पाद अधीक्षक को जब जानकारी मिली। तो तुरंत टीम सूचना के आधार पर छापेमारी के लिए निकली।
और गिरिडीह डुमरी रोड स्थित पपरवाटांड टोल टैक्स के पास खड़े 12 चक्का ट्रक को सर्च किया। सर्च करने के क्रम में ट्रक में 500 पेटी लोड अवैध शराब का स्टॉक जब्त किया। हैरानी का तो बात तो ये रहा कि ट्रक धान की भूरी से भरा बोरा लोड था। और और इनके पीछे और आगे के हिस्से में इंपीरियल ब्लू और मैक डेवल शराब लोड पेटी मिला। जब्त शराब की कीमत 25 लाख से अधिक के करीब आंका गया है। उत्पाद अधीक्षक महेन्द्र को सारा संदेह गिरिडीह के सिंडिकेट का सरगना संतोष मंडल पर है। लिहाजा, इसी बिंदु पर उत्पाद विभाग जांच भी कर रहा है। वैसे उत्पाद विभाग इस बात का भी जांच कर रहा है कि जब्त शराब असली है या नकली।
लेकिन धान की भूरी के बोरे से छिपाकर ट्रक से अवैध शराब के कारोबार का यह पहला मामला है। हालाकि इसे पहले भी तस्करो का सिंडिकेट कई हथकंडे अपनाकर शराब के अवैध कारोबार का खेल खेलने का प्रयास कर चुका है। और इस बार धान की भूरी के बोरे के ढेर के बीच शराब के अवैध स्टॉक को गिरिडीह के रास्ते बिहार पहुंचाने का प्रयास हुआ। जानकारी के अनुशार ट्रक कहा से चला इसकी कोई जानकारी ट्रक चालक को नहीं था। क्योंकि, ट्रक चालक पलामू जिले का रहने वाला बताया जा रहा है। इतना ही नही इस ट्रक चालक को डुमरी में शराब की पेटी लोड ट्रक सोपा गया।
और चालक को पपरवाटांड नगर निगम के टोल प्लाजा के पास ट्रक खड़ा करने का निर्देश हुआ। क्योंकि, टोल प्लाजा से किसी और चालक को गाड़ी लेकर आगे जाना था। छापामारी के क्रम में जब्त ट्रक के ड्राइवर ने पूछताछ में जो बताया कि उसके आधार पर उत्पाद विभाग मान रही है कि शराब तस्करो का सिंडिकेट अलग अलग इलाके में अलग अलग ड्राइवर के जरिए शराब लोड गाड़ी को किसी तरह बिहार पहुंचाने के प्रयास में था। लेकिन उत्पाद विभाग को एन वक्त पर मिले गुप्त सूचना ने सिंडिकेट का सारा खेल खराब कर दिया। फिलहाल जब्त शराब के स्टॉक की पेटी को शहर के बरमसिया के उत्पाद विभाग के डिपो में ख़ाली कराया जा रहा है।