राष्ट्र संवाद संवाददाता
कमाल अहमद
कोरबा : दीपका में रेलवे क्रॉसिंग नंबर तीन पर कुछ दिन पहले एक हादसा हुआ था,दीपका शहर में दो और ग्रामीण में एक रेलवे क्रॉसिंग है इस हादसे के बाद जब राष्ट्र संवाद संवाददाता कमाल अहमद रिपोर्टिंग के लिए गए तो वहां भारी लापरवाही देखने को मिली थी, रेलवे क्रॉसिंग नंबर एक और दो का एक एक बेरियल टूट कर जमीन पर पड़ा देखा फिर मैं वहां स्थानीय लोगों से बात की तो उन्होंने बताया कि यह बेरियल कई महीनो से टूटकर किनारे में पड़ा है और यह रेलवे क्रॉसिंग किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है। मैं बहुत चिंतित हुआ और इस खबर को निष्पक्ष और पूरी प्राथमिकता से राष्ट्र संवाद में जगह देकर प्रकाशित किया। इस खबर का असर ऐसा हुआ जो आज रेलवे क्रॉसिंग का बैरियर बनकर तैयार है,दीपका शहर और ग्रामीण वासी भय मुक्त हैं।
ठीक इसी तरह दीपका खदान को जाने वाली सीआईएसफ चेक पोस्ट के पास रास्ता इतना खराब था बड़े-बड़े गड्ढे थे पैदल चलने वाले साइकल से चलने वाले दोपहिया से चलने वाले को हर दिन परेशानी का सामना करना पड़ता था,रोज दिन किसी न किसी के गिरने की खबर रहती थी खबर का असर ऐसा रहा जो आज पीसीसी ढलाई का काम चल रहा है। इसी तरह साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड गेवरा,दीपका,कुष्मांडा एरिया के भ्रष्टाचार पर खबर छपी थी,जिसके बाद बड़े पैमाने पर अधिकारियों का तबादला हुआ है।