क्या आप नए साल में पिकनिक मनाने के लिए जाना चाहते हैं लाधना डैम तो आपके लिए प्रशासन द्वारा दिए गए हैं कई आवश्यक दिशा-निर्देश के विषय में आपको जानना बेहद जरूरी हैं…….
लाधना पर्यटन स्थल पर वर्तमान में किसी प्रकार की समिति गठित नहीं रहने के फलस्वरूप साफ सफाई आदि का कार्य हेतु अनुमंडल पदाधिकारी जामताड़ा श्री संजय पांडेय द्वारा कार्यहित में शुल्क का निर्धारण करने हेतु संबंधित मुखिया एवं पंचायत समिति को प्राधिकृत किया
आगामी 31 जनवरी 2023 तक पर्यटन स्थल पर आने वाले पर्यटकों को देना होगा पार्किंग, खाना बनाने आदि का शुल्क
लाधना पर्यटन स्थल अवस्थित नव निर्मित पार्क में बच्चों के लिए 10 रुपए एवं बड़े को देना होगा 20 रुपए शुल्क
स्टॉल लगाने वाले दुकानदारों को अपने स्तर से करनी होगी सफाई; सफाई नहीं करने पर 250 रुपए वसूली देने होंगे
निर्धारित शुल्क के अलावे पर्यटकों से अन्य किसी प्रकार के शुल्क की वसूली करते हुए पाये जाने पर संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी
लाधना पर्यटन स्थल में आने वाले पर्यटकों की अत्यधिक भीड़ रहती है। पर्यटकों द्वारा उक्त स्थल पर भ्रमण के साथ-साथ पिकनिक भी किया जाता है। उक्त क्रम में भोजनादि करने के पश्चात् स्थल की सफाई किये बिना ही चले जाते है। जिसमे उक्त स्थल पर गंदगी फैली रहती है। पिकनीक के साथ-साथ भोजन आदि किया जाता है, जिसके क्रम में उक्त स्थान पर काफी गंदगी होती है, जिसकी सफाई ससमय हो यह आवश्यक है, जिससे की उक्त स्थल में गंदगी न हो एवं बिमारी फैलने की संभावना न बने उक्त पर्यटन स्थल पर वर्तमान के किसी प्रकार की समिति गठित नहीं है, फलतः सफाई आदि का कार्य नहीं किया जाता है। ऐसी स्थिति में उक्त स्थल की सफाई कराने हेतु कार्यहित में आवश्यक है कि शुल्क का निर्धारण किया जाये, जिससे सफाई आदि का कार्य किया जा सके। इसी के मद्देनजर उपायुक्त जामताड़ा श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा०प्र०से०) के निर्देश पर अनुमंडल पदाधिकारी जामताड़ा श्री संजय पांडेय द्वारा आदेश जारी करते हुए उपरोक्त के आलोक में श्रीमती पार्वती सोरेन, मुखिया ग्राम पंचायत लाधना एवं
श्री अशोक मराण्डी, पंचायत समिति सदस्य को निर्धारित शुल्क प्राप्त करते हुए उक्त राशि से सफाई आदि कार्य कराने हेतु प्राधिकृत किया गया है, साथ ही निम्न प्रकार से शुल्क का निर्धारण किया जाता है-
✓ प्रत्येक दिन आने वाले पर्यटकों के संबंध में प्रवृष्टि हेतु एक पंजी रखेंगे, जिसमें संबंधित पर्यटक का नाम, पता, मोबाईल नम्बर आदि प्रवृष्टि करेंगे।
✓ निर्धारित शुल्क की प्राप्ति हेतु एक सामान्य रोकड़ बही रखेंगे एवं उक्त शुल्क की प्रतिदिन प्रवृष्टि रोकड़ बही में सुनिश्चित करेंगे।
✓ प्राप्त शुल्क से प्रतिदिन संबंधित स्थल का साफ-सफाई का कार्य करायेंगें, ताकि स्थल की सफाई एवं सुगमता बनी रहे।
✓ प्रत्येक दस दिनों के अन्दर निर्धारित प्राप्त शुल्क, सफाई, रोकड़ पंजी एवं सामान्य पंजी की जाँच हेतु अनुमण्डल गोपनीय शाखा के माध्यम से अनुमंडल पदाधिकारी के समक्ष उपस्थापित करेंगे।
✓ यह भी ध्यान रखा जाय कि निर्धारित शुल्क के अलावे पर्यटकों से अन्य किसी प्रकार के शुल्क की वसूली न की जाय, यदि ऐसा करते हुए पाये जाते हो तो संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
✓ पर्यटन स्थल पर खाना बनाने के एवज में 300 रुपये शुल्क प्राप्त की जाय।
✓ पर्यटन स्थल पर बाहर से खाना ले आने के एवज में 150 रुपये शुल्क प्राप्त की जाय
✓ संबंधित स्थल पर स्टॉल लगाने वाले दुकानदार अपने स्तर से सफाई करवायेंगे। यदि उनके द्वारा ऐसा नहीं किया जाता है तो संबंधित से प्रति स्टॉल सफाई हेतु – 250/रुपये शुल्क प्राप्त की जाय
✓ लाधना पर्यटन स्थल पर नव निर्मित चिल्ड्रन्स पार्क में प्रवेश के लिए प्रति पर्यटक से बच्चे 10 रुपये एवं बड़े 20 रुपये शुल्क प्राप्त की जाय।
✓ लाधना पर्यटन स्थल पर यातायात व्यवस्था सुचारु से चलते रहे इस हेतु वाहन पार्किंग का स्थल चयन कर छोटे बड़े वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की जाय।
✓ छोटी गाड़ी पार्किंग- 20/रुपये एवं बड़ी वाहन पार्किग – 50/रुपये मात्र शुल्क प्राप्त की जाय।
अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा जारी यह आदेश 31 जनवरी 2023 तक मान्य रहेगी। वहीं उन्होने उपरोक्त निर्देशों का अनुपालन करते हुए कार्रवाई सुनिश्चित करने हेतु अंचल अधिकारी, जामताड़ा प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, जामताड़ा थाना प्रभारी, मिहिजाम श्री देवाशीष सिंह, प्र0 आशुलिपिक, अनुमण्डल गोपनीय शाखा, जामताड़ा को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देश दिया।
वहीं अंचल अधिकारी को निदेश दिया गया कि प्रत्यके सप्ताह एक दिन संबंधित पर्यटन स्थल का भ्रमण कर उक्त आदेश के अनुपालन के संबंध में समीक्षा कर अनुमंडल पदाधिकारी को प्रतिवेदित करेंगे। साथ ही थाना प्रभारी, मिहिजाम सुरक्षा के मद्देनजर लाधना पर्यटन स्थल पर नियमित चौकीदार की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिया गया।