‘पापा को कुछ हुआ तो छोड़ूगी नहीं, हिला दूंगी दिल्ली की कुर्सी’, लालू से पूछताछ के बीच भड़कीं बेटी रोहिणी आचार्य
रेलवे में नौकरी के बदले जमीन लेने के मामले में CBI आज दिल्ली में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव से पूछताछ कर रही है, जिसको लेकर उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने परेशान करने का आरोप लगाते हुए केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है।
नौकरी के बदले जमीन मामले में बीते दिन पटना में CBI ने राबड़ी देवी से पूछताछ की, जिसके बाद आज दिल्ली में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव से पूछताछ कर रही है। कुछ दिनों पहले ही लालू यादव सिंगापुर से किडनी ट्रांसप्लांट कराकर भारत वापस लौटे हैं, जिनसे आज CBI पूछताछ कर रही है। CBI की इस पूछताछ को लेकर लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने ट्वीटर के जरिए अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है।
रोहिणी आचार्य ने ट्वीट करते हुए कहा कि “पापा को लगातार परेशान किया जा रहा है। अगर उन्हें कुछ हुआ तो मैं किसी को नहीं छोडूंगी। पापा को तंग कर रहे हैं यह ठीक बात नहीं है। यह सब याद रखा जाएगा। समय बलवान होता है, उसमें बड़ी ताकत होती है। यह याद रखना होगा।”
हिला देगें दिल्ली की कुर्सी : रोहिणी आचार्य
एक और ट्वीट करते हुए रोहिणी आचार्य ने कहा कि “पापा को ये लोग तंग कर रहे हैं अगर उनके तंग करने के कारण उन्हें ज़रा भी परेशानी होगी तो दिल्ली की कुर्सी हिला देंगे। अब बर्दाश्त करने की सीमा जवाब दे रही है।”