मणिभूषण कुमार की रिपोर्ट
वैशाली: जिला के गोरौलल थाना क्षेत्र के पिरापुर मथुरा गांव स्थित बलहा टोला में गुरुवार को पति ने अपनी पत्नी को गला दबाकर हत्या कर दिया है. साक्ष्य को छुपाने के लिये आनन फानन में शव को जला दिया. इतना ही नही मृतिका के ससुराल बाले अपने घर मे ताला बंद कर फरार हो गये है. इसकी सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष संजीव कुमार और ए एस आई सुनील रजक पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुचकर छानबीन में जुट गयी है. मृतिका के पिता भगवानपुर थाना के असोइ गांव निवासी सुरेश सिंह ने बताया कि मेरी पुत्री विभा कुमारी की शादी 2006 में पिरापुर बलहा निवासी राजू सिंह के साथ हुई थी. वह चार बच्चे की मां भी थी. शादी के बाद से ही उसके पति बराबर शराब पीकर बेरहमी से मारपीट किया करता था. बच्चों के साथ भी मारपीट किया जाता था. गुरुवार को करीब 11 बजे दिन में भी उसकी पुत्री और बच्चों के साथ भी मारपीट करने के बाद विभा की गला दबाकर हत्या कर शव को जला दिया गया है. इसकी सूचना गांव के एक ब्यक्ति द्वारा दिया गया. इसके बाद गांव में आने पर पूरी घटना की जानकारी गोरौल पुलिस को दी. थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि घटना की जाकारी मिलने के तत्काल घटनास्थल का दौरा किया .घर मे ताला लगा हुआ देखा गया. अभी तक आवेदन प्राप्त नही है.आवेदन मिलते विधिसम्मत करवाई की जाएगी.