नाला के अफजलपुर में आयोजित वनभोज में सैकड़ो लोगों ने ली झामुमो की सदस्यता .
*क्षेत्र वासियों को मिलेगी 8 सड़क की सौगात ~ रविन्द्र नाथ महतो*
नाला विधायक श्री रबिन्द्रनाथ महतो ने अपने विधान सभा क्षेत्र के अफजलपुर में आयोजित वनभोज में भाग लिया . वनभोज के दौरान सैकड़ो लोंगो ने नाला प्रखंड अध्यक्ष उज्ज्वल भट्टाचार्य एवं झामुमो के वरिष्ठ नेता खिरोद महतो के नेतृत्व में पारिजात वर्धन, उत्तम साधु , गणेश रक्षित , देवाशीष भंडारी , परितोष सिंह, सुभाष मंडल , बालन बाऊरी, अनिमेश मंडल, इंद्रनील वर्धन, सोमनाथ समेत सैकड़ो लोंगो अन्य दल छोड़कर झामुमो की सदस्यता लिया.
विधायक श्री रविन्द्र नाथ महतो ने पार्टी में सभी नए सदस्यों का स्वागत किया ।
मौके पर आशीष तिवारी, सलीम जहांगीर, भवसिंधु लायक, जनार्दन भंडारी सहित अनेको मौजूद थे।