जमशेदपुर : पंजाब के रहने वाले राष्ट्रीय स्तर के एथलीट रितिक सक्सेना बीटेक की पढ़ाई करने के बाद हिंदुत्व के प्रचार के लिए चार धाम और 12 ज्योतिर्लिंग की पैदल यात्रा कर रहे हैं इस क्रम में देर शाम में जमशेदपुर पहुंचे जहां आज स्टेशन से हल्दीपोखर होते हुए ओडिशा जगन्नाथ पुरी धाम के लिए प्रस्थान कर गए
जमशेदपुर पहुंचने के बाद विहिप नेता और हिंदूवादी नेताओं द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया स्टेशन हनुमान मंदिर के पास उनके चरण धोकर उन्हें जलपान करवाया गया, हाल ही में उनके द्वारा बैद्यनाथ धाम में बाबा बैधनाथ के दर्शन करने के बाद अबे पुरी धाम दर्शन के लिए कूच कर चुके हैं, रोजाना 40 से 50 किलोमीटर उनके द्वारा पैदल चला जा रहा है,
चार धाम और 12 ज्योतिर्लिंग की पैदल यात्रा में जगह-जगह भक्तों द्वारा उनकी सेवा की जा रही है देर शाम जमशेदपुर पहुंचने पर मानगो गुरुद्वारा में उन्होंने रात्रि विश्राम किया और सुबह पुनः ओडिशा के लिए प्रस्थान कर गए