विजय भारती की रिपोर्ट
भगवानपुर (बेगूसराय) प्रखंड क्षेत्र के शिव शक्ति नगर सहलोरी स्थित पूर्व मंत्री सह पूर्व सांसद सह दिवंगत विधायक स्व रामदेव राय के आवासीय परिसर में रविवार को उनके पुत्र बछवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व निर्दलीय प्रत्याशी शिव प्रकाश गरीबदास के द्वारा विगत पंचायत चुनाव में विभिन्न पंचायतों से निर्वाचित मुखिया , सरपंच तथा पंसस सहित जिला पार्षद का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। उक्त सम्मान समारोह की अध्यक्षता महेशपुर पंचायत के पूर्व मुखिया रविन्द्र राय तथा मंच संचालन पूर्व प्रमुख कृष्ण कुमार राय ने किया। उक्त सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए आयोजक शिव प्रकाश गरीबदास ने कहा कि विगत चुनाव में निर्वाचित जनप्रतिनिधि और उक्त चुनाव में संघर्षशील प्रत्याशी को पंचायत और प्रखंड के विकास के लिए कदम से कदम मिलाकर साथ चलना होगा और इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमने दलगत भावना से ऊपर उठकर यह आयोजन किया है। उन्होंने कहा कि प्रखंड को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए तथा विकास योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए हमारा संगठन सभी जनप्रतिनिधियों का आवश्यक सहयोग देगी। वहीं जदयू के प्रखंड अध्यक्ष डॉ सुन्दश्वर प्रसाद सिंह तथा पूर्व जिला पार्षद रामसोगाथ साह ने नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों से अपील की कि सभी गिले शिकवे भुलाकर पंचायत के विकास में हारे हुए प्रत्याशियों से भी सहयोग लेकर साथ चलना चाहिए। उन्होंने नवनिर्वाचित लखनपुर पंचायत से मुखिया सुरेन्द्र कुमार, बनवारीपुर से निर्वाचित मुखिया भगवंती देवी , मोख्तियारपुर पंचायत से मुखिया पुजा देवी,जोकिया पंचायत से मुखिया रजनीश सिंह,संजात पंचायत से मुखिया पुनम देवी, रसलपुर पंचायत से मुखिया मुन्ना सहनी, नरहरिपुर पंचायत के मुखिया सुनील कुमार राय, कीरतपुर पंचायत के मुखिया रेणु सिन्हा, दामोदरपुर पंचायत से मुखिया प्रतिनिधि उपेन्द्र सहनी वहीं पूर्व मुखिया बनारशी सहनी, रामबाबू तांती तथा सरपंच पद से जिते खुर्शीद आलम, राजेश मार्शल, राजेश्वर सिंह, प्रमोद पासवान, अरविन्द कुमार सिंह, अरविंद कुमार सिन्हा,पुष्पा भारती,शलेश कुमार चौरसिया रेणु देवी तथा पंसस पद पर निर्वाचित उमेश दास,रामवदन पासवान,रिंकू देवी,यश कुमार, हरिओम शर्मा, पंकज यादव,इन्द्रजीत कुमार,लालबाबु पासवान,आनंदकांत चौरसिया वहीं जिला परिषद प्रत्याशी क्षेत्र संख्या 5 से पूर्व जिला पार्षद रामसोगाथ साह,डा सुन्देश्वर प्रसाद सिंह रामबच्चन चौरसिया, निरंजन कुमार रंजन एवं क्षेत्र संख्या 4 से धनिक लाल दास सहित विगत चुनाव में पंचायत प्रत्याशी रहे अन्य लोगों को चादर और माला पहनाकर सम्मानित किया। उक्त अवसर पर पैक्स अध्यक्ष नरेश राय, कृष्ण प्रकाश भगवान दास, इन्द्रदेव राय, मनीष कुमार, हरिशंकर प्रसाद, पंडित विनय झा सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।