ऐतिहासिक गांधी मैदान का डेढ़ करोड़ रुपए की लागत से होगा सौंदर्यीकरण:स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 152 वी जयंती है पूरा देश आज बापू को नमन कर रहा है, और उनके बताए आदर्शो को जीवन में आत्मसात करने का प्रेरणा भी ले रहा है. इधर बापू के 152 वी जयंती के मौके पर जमशेदपुर पश्चिम के लोगों को माननीय स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने सौगात दिया.माननीय मंत्री जी का बोकारो में कार्यक्रम होने के कारण उनके भाई गुड्डू गुप्ता ने ऐतिहासिक गांधी मैदान स्थित बापू की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ लालबहादुर शास्त्री जी चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया. साथ ही माननीय मंत्री बन्ना गुप्ता जी का पैगाम क्षेत्र के लोगों को देते हुए कहा कि इस मैदान को डेढ़ करोड़ रुपए की लागत से सौंदर्यीकरण करने का पैगाम मंत्री जी ने भिजवाया है. उन्होंने बताया,कि जल्द ही मैदान का कायाकल्प होगा.महात्मा गाँधी जी एवं लालबहादुर शास्त्री जी की जयन्ती अवसर पर कदमा स्थित कांग्रेस कार्यालय, सोनारी कांग्रेस कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने महात्मा गाँधी जी एवं लालबहादुर शास्त्री जी चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया.इस मौके पर मनोज झा,बबुआ झा, प्रभात ठाकुर, ईश्वर सिंह,साकिर खान,अमित प्रसाद, जितेंद्र सिंह,सूरज हरिपाल, सोहेल ,राकेश जसवाल,संजय तिवारी ,संजीव झा, शाहनवाज, भवानी सिंह ,कैलाश रजक,संजय शर्मा,गोबिंग दास,बबन शुकला, बंटी शर्मा ,संतोष सिंह,राजू सिन्हा,मनोज साहु, राजेश प्रसाद, मुन्ना सिंह हीरू दास ,मुन्ना पाठक, धन्नू महतो, इरशाद हैदर,भीनोड साहु ,भारत ,संतोष जैन ,बेबी सिंह,कबिता,प्रेमे तिरकी ,शिल्पी चक्रवर्ती आदि उपस्थित थे.