त्रिपुरा में उल्टी जगन्नाथ रथयात्रा में गिरा हाईटेंशन तार, 7 की मौत, 18 लोग झुलसे, मची भगदड़
अगरतला. त्रिपुरा के उनाकोटि में आज शाम 4.30 बजे के लगभग उल्टी जगन्नाथ रथ यात्रा में शाम को भगदड़ व चीख पुकार मच गई जब हाईटेंशन लाइन का तार गिर गया. जिसकी चपेट में आने से दो बच्चों सहित सात लोगों की मौत हो गई. वहीं 18 लोग बुरी तरह झुलस गए, जिन्होने उपचार के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाया. जहां पर इन सभी की हालत गंभीर बनी हुई है.
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि उनाकोटि में इस्कान मंदिर की ओर से निकाली जा रही उल्टी रथयात्रा उत्सव में हजारों लोग शामिल हुए, यात्रा जब कुमारघाट इलाके से आगे बढ़ रही थी. श्रद्धालु लोहे से बने रथ को खींच रहे थे, इस दौरान रथ 133 केवी ओवरहेड केबल के संपर्क में आ गया. जिससे फैले करंट की चपेट में आने से सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं 18 लोग गंभीर रुप से झुलस गए, जिन्हे उपचार के लिए तत्काल शासकीय अस्पताल पहुंचाया. जहां पर घायलों की हालत को देखते हुए भरती कर लिया गया है. रथयात्रा पर गिरे हाईटेंशन तार के बाद श्रद्धालुओं में चीख पुकार व भगदड़ मच गई,
हर कोई अपनी जान बचाने के लिए इधर से उधर भागते नजर आ रहा था. मान्यताओं के अनुसार त्रिपुरा में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के एक सप्ताह बाद उल्टी रथ यात्रा निकलती है. इसमें भगवान के रथ को पीछे से खींचा जाता है. रथ पर भगवान जगन्नाथ के साथ भगवान बलभद्र और बहन सुभद्रा सवार रहती हैं. इस घटना पर सीएम माणिक साहा ने हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने कहा कि हादसे में कई तीर्थयात्रियों की जान चली गई. वहीं कई लोग घायल हैं. मैं इस घटना से दुखी हूं. पीडि़त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं. घायलों के जल्द स्वस्थ्य होने की कामना करता हूं. इस मुश्किल वक्त में राज्य सरकार पीडि़तों के साथ खड़ी है.