गुंडा बिहार रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर 20 हाथियों का झुंड देखा गया, हादसे की आशंका बढ़ी
सरायकेला खरसांवा जिला के में गुंडा बिहार स्टेशन में हाथियों का झुंड रेलवे ट्रैक पर देखा गया है, जिसमें 15 बड़े हाथी और 5 हाथी बच्चे शामिल हैं। यह झुंड दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी से भोजन और पानी की तलाश में निकला था और गुंडा जंगल में डेरा हुआ हे। भीषण गर्मी के कारण हाथी झुंड गुंडा बिहार रेलवे स्टेशन के आसपास रेलवे ट्रैक पर देखा गया।
कभी भी बड़ी घटना हाथियों की संख्या 14 बड़े हाथी और 5 हाथी बच्चे हे गुंडा बिहार रेलवे स्टेशन के आसपास रेलवे ट्रैक
कारण भोजन और पानी की तलाश के दौरान ट्रैक समाने आ जाते हे ।बार बार पार करना पड़ता हे।
यह घटना दक्षिण पूर्वी रेलवे के मुरी प्रमंडल अधीन गुंडा बिहार रेलवे स्टेशन के आसपास हुई है। हाथियों का झुंड रेलवे ट्रैक पर आवाजाही करता देखा गया है, जिससे रेलवे हादसे की संभावना बढ़ जाती है। हाथी की झुंड गर्मी पड़ते ही पश्चिम बंगाल पुरुलिया जिला अंतर्गत अयोध्या पहाड़ धनुडीह होते सरायकेला जिला प्रवेश कर जाते हे। जहां पानी ओर भोजन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध होता हैं।आज दलमा गज परियोजना से भोजन ओर पानी तलाश में भटकर पहुंच रहा हे।इस क्षेत्र में बारों महीना हाथी की झुंड विचरण करते हे। गुंडा बिहार स्टेशन के आसपास रेलवे ट्रैक में कोई हाथी की जाने जा चुके हे। जहां कॉरिडोर की जरूरत हे ।कॉरिडोर बन जाने के बाद यह घटना कम हो जाएगा ।सरकार ओर वन एवं पर्यावरण विभाग की अनदेखी के कारण यह घटना घट रही हे।चांडिल वन क्षेत्र के पदाधिकारी ने बताया रात्रि ओर सुबह यह झुंड पानी ओर भोजन के लिए जंगल छोड़कर पानी तलाश में डैम जलाशय पहुंचते हे ।ओर वापस उसी तरह लौटते हे।
ऐसी घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं जहां हाथियों का झुंड रेलवे ट्रैक पर आया है और हादसे हुए हैं। उदाहरण के लिए, राउरकेला के बंडामुंडा-बर्सुआ रेलवे ट्रैक पर 28 हाथियों का झुंड देखा गया था, जिसमें छोटे हाथी भी शामिल थे।