स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने पोलियो ड्राप पिलाकर की राज्यस्तरीय पोलियो अभियान की शुरुआत
राज्य के अंतिम गांव के अंतिम व्यक्ति तक गुणवत्तापूर्ण बेहतर इलाज व्यवस्था सुनिश्चित करना सरकार का उद्देश्य: बन्ना गुप्ता
झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री श्री बन्ना गुप्ता ने आज झारखंड में प्लस पोलियो अभियान की शुरुआत जमशेदपुर में आयोजित कार्यक्रम में 1 साल की बच्ची को दो बूंद जिंदगी की पिलाकर की।
इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों से झारखंड में कोई भी पोलियो का केस नही मिला है जो हमारे लिए गर्व की बात हैं।इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के सभी कर्मचारी बधाई के पात्र हैं।
उन्होंने बताया किकोरोना के वैश्विक संकट में भी हमारे स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी, एएनएम जीएनएम बहने पूरी मुश्तैदी और ईमानदारी के साथ इस अभियान को सफल बनाने में लगी हैं।
मंत्री श्री बन्ना गुप्ता ने बताया कि प्लस पोलियो के चक्र में 0-5 साल के 60.83 लाख बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाने का लक्ष्य रखा गया हैं।कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए राज्य भर में 24334 पोलियो बूथ बनाये गए हैं।इसके अलावा 48, 669 पोलियो टीम इसके लिए सक्रिय रूप से काम कर रही हैं।साथ ही 4,861 सुपरवाइजर, 8,832 एएनएम, 40,964 सहिया और 38,340 आंगनबाडी कार्यकर्ता इस अभियान में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य सुदूरवर्ती इलाकों और ग्रामीण इलाकों में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराना हैं, हमारा लक्ष्य है कि राज्य के अंतिम गांव के अंतिम व्यक्ति तक बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था पहुंचाई जाए।आज राष्ट्रीय प्रतिरक्षण दिवस के अंतर्गत राज्य में इस महाअभियान की शुरुआत की गई हैं।
इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के डब्लु एच ओ के बिहार और झारखंड के प्रमुख डॉ सुब्रमण्यम , एन आर एच एम के डायरेक्टर डॉ कृष्ण कुमार , राजकीय प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ अजीत कुमार , अनुमंडल पदाधिकारी धालभुमगढ कुंदन कुमार सिविल सर्जन डॉ आर एन झा , जिला यक्ष्मा एवं कुष्ठ पदाधिकारी डॉ ए के लाल ,अपर सिविल सर्जन डॉ साहिर पॉल ,डब्लु एच ओ के पूर्वी सिंहभूम प्रमुख डॉ सुमन कंडुलना, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ उषा , जिला कार्यक्रम पदाधिकारी विनय जी , कर्मचारी संघ के महामंत्री व मंच के संचालक ठाकुर विजय मोहन व अन्य के साथ उपस्थित थे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम टीम भावना से काम कर रही थी और इसका परिणाम कार्यक्रम में देखने को मिला