स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने मोक्ष वाहन रवाना किया
राष्ट्रीय युवा शक्ति के द्वारा दूसरा मोक्ष यात्रा वाहन राज्य के स्वास्थ्य मंत्री माननीय श्री बन्ना गुप्ता जी के हाथों से झंडा दिखाकर उनके आवास से शाम 4:00 बजे रवाना की गई l
29 अप्रैल को रांची के उपायुक्त ने झंडा दिखाकर पहले ही एक मोछ यात्रा वाहन का उद्घाटन कर चुके हैं और प्रत्येक प्रत्येक दिन 5 पार्थिव शरीर घाघरा घाट, मुक्तिधाम,जुमार नदी लेकर जा रही है तब भी उसे पूरा नहीं कर पा रहे हैं इन्हीं सारी चीज को देखते हुए आज राष्ट्रीय युवा शक्ति ने दूसरा मोक्ष यात्रा वाहन निकाली गई l मोक्ष यात्रा वाहन मेंA/C भी लगा हुआ है राष्ट्रीय युवा शक्ति का एक ही मकसद कोई भी परिवार के मृत्यु सदस्य का बॉडी हॉस्पिटल में पड़ा ना रहें जल्द से जल्द उन्हें मुक्तिधाम पहुंचा सकें l
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि एक बहुत ही अच्छा प्रयास है मैं अपनी ओर से एवं राज वासियों की ओर से राष्ट्रीय युवा शक्ति के सभी सदस्यों को आभार प्रकट करता हूँ कि इस वैश्विक महामारी में संस्था सेवा कार्य कर रही हैं।
आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप केंद्रीय अध्यक्ष उत्तम यादव, नितेश वर्मा, पिया बर्मन, कृति, रोहित यादव उपस्थित रहे।