स्वास्थ मंत्री पहुंचे जमशेदपुर, मृतकों को ₹5 लाख व घायलों को ₹50 हजार मुआवजे का ऐलान
राष्ट्र संवाद संवाददाता
शनिवार देर शाम हुए कोल्हान के सबसे बड़े एमजीएम अस्पताल के बिल्डिंग के गिरने के बाद राज्य के स्वास्थ मंत्री इरफ़ान अंसारी देर रात जमशेदपुर पहुंचे जहां उन्होंने कई कठोर निर्णय लिए, उन्होंने बिल्डिंग गिरने के मामले मे गहरा शोक जताया साथ ही इसके पीछे के दोषियों पर कड़ी करवाई का भरोसा दिलाया.मीडिया से बातचीत मे उन्होंने कहा को इस हादसे मे जिनकी भी जान गई है उनके प्रति उ की गहरी समवेदना है साथ ही सरकारी प्रक्रिया के तहत जो भी उचित मुआब्जा होगा वो उन्हें दिलाएंगे.. वहीँ उन्होने कहा की बिल्डिंग के अवस्था को देखते हुए तमाम मरीजों को नये एमजीएम अस्पताल अथवा किसी अन्य अस्पताल मे शिफ्ट किया जायेगा, साथ ही नये एमजीएम अस्पताल के पानी के समस्या को भी टाटा कंपनी प्रबंधन से बात कर दूर किया जायेगा,वहीँ स्थानीय विधायकों के उठाये गए सवालों पर उन्होंने कहा की ये समय राजनीती का नहीं है बल्कि कार्य करने का है, उचित समय आने पर सभी का जवाब दिया जायेगा, बेहतर होगा की फिलहाल सभी मानव कल्याण की ओर अपना ध्यान आकृस्ट करें. मृतक को ₹5 लाख और घायलों को 50 50 हजार दिया जाएगा