विगत कुछ दिन पहले आदित्यपुर शाननगर धीराजगंज निवासी ऑटो चालक स्वर्गीय करण कुमार की आदित्यपुर आर आई टी मोर पेप्सी कंपनी के पास रोड एक्सीडेंट में दुखद मृत्यु हो गई थी. झारखंड सरकार के स्वास्थ्य एवं आपदा मंत्री श्री बन्ना गुप्ता जी से ऑटो चालक भाइयों ने इस दुखद घटना के बारे में बताया था.माननीय मंत्री जी ने कहा कि मैं इसकी जिंदगी तो वापस नहीं ला सकता पर इस परिवार को अपने विभाग आपदा से मुआवजा दिला कर इनके दुख को कुछ कम करने की कोशिश करूंगा.मंत्री जी ने झारखंड के जनता के प्रति अपना वादा निभाया और पीड़ित परिवार के खाते में आपदा विभाग से ₹ 1 लाख रुपए का सरकारी मुआवजा राशि दिनांक 27 सितंबर 2021 को पहुंच गया.संजीव कुमार सिंह बबुआ सिंह,ओम सिंह, राकेश मिश्रा ,अमरजीत यादव, लखींद्र महतो, ऑटो चालक स्वर्गीय करण कुमार के माता पिता और करीब 100 की संख्या में सभी ऑटो चालक भाई माननीय मंत्री महोदय श्री बन्ना गुप्ता जी को धन्यवाद देने के लिए उनके कदमा ऑफिस में गए थे.मंत्री महोदय ने कहा यह मेरा फर्ज है और झारखंड सरकार आप लोगों के साथ हर दुख सुख में खड़ा है
मृतक के परिवार को स्वास्थ्य मंत्री ने एक लाख ₹ का दिलाया सरकारी मुआवजा
Previous Articleआखिर कब होगा चिराग तले उजाला ?
Next Article भाजमो बिरसानगर जोन नम्बर 2ए-2वी जोन समिति गठित