स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा, परिवार कल्याण एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा के लिए किया 4.24 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास
विधायक निधि 2020-21 अंतर्गत 124 योजनाओं का शिलान्यास, जेएनएसी के लिए 2.10 करोड़ रूपए की 74 योजना तथा मानगो नगर निगम में 2.14 रोड़ रुपए के 50 योजनाओं का शिलान्यास
कोरोना के विरूद्ध जारी लड़ाई में भी विकास कार्य को गति देने के लिए सरकार तत्पर, राज्य के विकास में कोई बाधा आड़े नहीं आएगी- बन्ना गुप्ता
माननीय मंत्री स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा, परिवार कल्याण एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र के लिए अपने विधायक निधि( वर्ष 2020-21) से लगभग 4.24 करोड़ की 124 विकास योजनाओं का आज शिलान्यास किया गया । शिलान्यास कार्यक्रम के माध्यम से माननीय मंत्री बन्ना गुप्ता ने जमशेदपुर पश्चिम की जनता को विकास कार्य का सौगात दिया है । विधायक निधि से चयनित योजनाओ में सड़क, नाली, कलवर्ट, हाई मस्ट लाइट, स्ट्रीट लाइट, बोरिंग एवं चापाकल आदि की योजना शामिल हैं । इस मौके पर माननीय मंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण से सुरक्षा के विरूद्ध लड़ाई में राज्य सरकार विकास कार्यों को भी गति देने का कार्य कर रही है । राज्य में विकास के कार्यों को गति देने में कोई भी बाधा आड़े नहीं आएगी । माननीय मंत्री ने कहा कि जेएनएसी एवं मानगो नगर निगम क्षेत्र में आज विकास योजनाओं का शिलान्यास किया गया है, इसके अलावा आगे चलकर जो भी विकास के कार्यों की जरूरत पड़ेगी किया जाएगा। शिलान्यास कार्यक्रम में मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय, जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार, विधायक प्रतिनिधि (एमएनएसी)मनोज झा, विधायक प्रतिनिधि (जेएनएसी)प्रभात ठाकुर उपस्थित थे ।