हरपाल सिंह थापर एवं गुरमीत क्लॉथ स्टोर के मालिक अमरजीत सिंह दोनों के मामलों को गंभीरता से लिया:मुखे
सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की एक वर्चुअल बैठक की अध्यक्षता सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान गुरमुख सिंह मुखे ने की. बैठक में शामिल सदस्यों ने हरपाल सिंह थापर एवं गुरमीत क्लॉथ स्टोर के मालिक अमरजीत सिंह दोनों के मामलों को गंभीरता से लिया है. बैठक में सर्वसम्मति से तय किया गया कि हरपाल सिंह थापर के मामले में पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त एवं वरीय पुलिस अधीक्षक से मिलकर हरपाल सिंह थापर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद प्राथमिकी दर्ज करने की मांग करेंगे. जेल अधीक्षक एवं कारापाल के विरुद्ध कार्रवाई की भी मांग की जायेगी. न्यायिक जांच में अगर न्याय नहीं मिलता है तो उस मामले को लेकर हाईकोर्ट में रीट फ़ाइल करके सीबीआई जांच की मांग करेंगे.
बैठक में उपस्थित सदस्यों ने सर्व सम्मत लिया फैसला
गुरमीत क्लॉथ स्टोर के मालिक सरदार अमरजीत सिंह की घटना को लेकर भी सरायकेला एसपी से बात करने की बात कही गई. सी जी पी सी के प्रधान गुरमुख सिंह मुखे ने कहा कि इधर जिस तरह से सिक्खों के उपर लगातार अत्याचार हो रहा है और कोई सुनवाई नहीं हो रही है, सिक्ख समाज गंभीरता से इस मामले को लेकर आगे बढेगा. बैठक में मुख्य रूप से तरसेम सिंह सेमे, दलजीत सिंह दल्ली, महेंद्र सिंह, तारा सिंह, मनजीत सिंह संधू, अजीत सिंह गंभीर, सुखविंदर सिंह, जसबीर सिंह पदरी, हरदयाल सिंह, लखविंदर सिंह, जसपाल सिंह, जसविंदर सिंह, परमजीत सिंह, सतबीर सिंह समेत सभी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारियों से बातचीत हुई जिसमें सभी ने अपनी सहमति जताई.