कुंजविलास के साथ हरिनाम चार दिवसीय संकीर्तन का हुआ समापन
कुंडहित(जामताड़ा)
शुक्रवार को कुंडहित प्रखंड के अंबा गांव के कामार टोला में चल रहा चार दिवसीय हरिनाम संकीर्तन अनुष्ठान धूमधाम के साथ संपन्न हो गया।अनुष्ठान के समापन के मौके पर जिला परिषद सदस्य भजहरि मंडल मुख्य रूप से मौजूद थे। बताते चलें कि प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी अंबा के कामार टोला में मंगलवार से चार दिवसीय हरिनाम संकीर्तन अनुष्ठान शुरू हुआ था। जिस का समापन शुक्रवार को कुंज विलास के साथ धूमधाम पूर्वक हो गया। अनुष्ठान के दौरान पश्चिम बंगाल के कीर्तनीया अरिंदम भट्टाचार्य द्वारा हरिनाम संकीर्तन प्रस्तुत कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया । वही हरिनाम संकीर्तन समापन के पश्चात आये हुए श्रोताओं के बीच खिचड़ी महाप्रसाद वितरण किया गया। साथ ही कार्यक्रम के आयोजन में अंबा के समस्त ग्रामीणों का योगदान सराहनीय रहा।