शहीद गणेश हांसदा की मूर्ति अनावरण करने के लिए करीब आधा घंटा तक इंतजार करना पड़ा.
बहरागोड़ा प्रखंड के कोसाफलिया गांव निवासी शहीद गणेश हांसदा की मूर्ति का अनावरण करने पहुंचे मंत्री चंपई सोरेन, विधायक समीर महंती, रामदास सोरेन, मंगल कालिंदी, सविता महतो पोटका विधायक संजीव सरदार समेत झामुमो के अन्य नेताओं को मूर्ति अनावरण करने के लिए करीब आधा घंटा तक इंतजार करना पड़ा.
शहीद का परिवार किसी कारणवश अनावरण स्थल नही पहुंचे थे. सूचना पाकर बहरागोड़ा के विधायक समीर महंती शहीद के घर गये और परिवार से बात कर समझाने का काफी प्रयास किया वे नहीं माने बाद में जिला प्रशासन की ओर से मनाने का प्रयास शुरू किया गया जहां कुछ लिखित आश्वासन के बाद शहीद का परिवार मान गया और कार्यक्रम स्थल पहुंचकर मंत्री चंपई सोरेन के साथ शहीद गणेश हादसा की प्रतिमा का अनावरण किया गया जिसके बाद मंत्री चंपई सोरेन शहीद के घर जाकर परिवार के लोगों से वार्ता की और पार्क का उद्घाटन किया वही इस संदर्भ में मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार शहीदों का अपमान नहीं होने देगी जहां हम शहीद परिवार के साथ खड़े हैं वही व्यवस्था में चूक के कारण ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई के परिवार के लोगों नाराज नजर आ रहे थे मगर स्थिति अब सामान्य हो गई है जो नाराजगी थी उसे दूर कर दिया गया है .
बाईट : चंपई सोरेन मंत्री झारखंड सरकार