मोतिहारी में रामनवमी जुलूस का भव्य आयोजन, अश्वमेध घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र; सुरक्षा के लिए ड्रोन से निगरानी और पुलिस का सख्त पहरा
रामनवमी को लेकर आज मोतिहारी शहर में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल सहित अन्य कई हिन्दू सामाजिक संगठनों के नेतृत्व में एक विशाल जुलूस निकाला गया जो शहर के हनुमानगढ़ीसे निकलकर शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए नगर थाना चौक तक गया और फिर वहां से उस जुलूस को फिर वापस हनुमानगढ़ी तक जाना है इस जुलूस में सोना के परत से बना अश्वमेध घोड़ा आकर्षण का केन्द्र बिंदु था वही दूसरी तरफ चप्पे चप्पे पर पुलिस की जबरदस्त तैनाती देखने को मिली यहां तक की ड्रोन से भी पुलिस पूरी तरह जुलूस पर नजर बनाए हुए चल रही है यहां बता दे की जुलूस को जिस मार्ग से जाना था और जिस जगह से निकलना था उसमें कई जगह मस्जिद रास्ते में है जिसके बाद पुलिस ज्यादा एहतियात बरत रही है साथ ही जिले के वरीय पदाधिकारी खुद जुलूस में पैदल चलकर इसका नेतृत्व कर रहे हैं कि कहीं कोई अप्रिय घटना न घट जाए दूसरी तरफ जिला के पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने कहा कि रामनवमी को लेकर पूरे जिले में चौकसी बरती जा रही है और संदिग्ध लोगों पर गहरी नजर रखी जा रही है