अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होटल ‘डि हेमरे’ का हुआ शानदार उद्घाटन
उद्घाटन समारोह के दौरान सभी अतिथियों ने खनूजा परिवार को दी शुभकामनाएं
राष्ट्र संवाद संवाददाता
9, कालीमाटी रोड, साकची में स्थित होटल ‘डि हेमरे’ का आज शानदार उद्घाटन हुआ। इस कार्यक्रम में सांसद श्री विद्युत वरण महतो, विधायक श्री सरयू राय और वित्त आयोग झारखंड के अध्यक्ष श्री ए.पी. सिंह (आईएएस) ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया।
दीप प्रज्वलन के इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता मनोरंजनदास, टाटा वर्क्स यूनियन के अध्यक्ष श्री संजीव चौधरी, टाटा मोटर्स यूनियन के अध्यक्ष श्री गुरमीत सिंह तोते, महामंत्री श्री आर.के. सिंह, तख्त हरमंदिर साहिब पटना के सचिव सरदार इंद्रजीत सिंह, कांग्रेस नेता श्री रामाश्रय प्रसाद, विजय खा, भारतीय स्टेट बैंक के सीनियर मैनेजर श्री अमित सिंह, झारखंड गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सरदार शैलेंद्र सिंह और बीजेपी जिला अध्यक्ष श्री सुधांशु ओझा समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
इस अवसर पर भाजपा प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. रविंद्र राय, क्षेत्रीय संगठन मंत्री श्री नागेंद्र त्रिपाठी, विधायक श्रीमती पूर्णिमा साहू और भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिनेशानंद गोस्वामी भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष रामबाबू तिवारी समाजसेवी अनिल ठाकुर ट्रांसपोर्टर विपिन झा कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष रामाश्रय प्रसाद रविंद्र कुमार झा जमशेदपुर पूर्वी के प्रत्याशी रहे शिव शंकर सिंह आजसू नेता चंद्र गुप्त सिंह ने भी उपस्थिति दर्ज कराई। इसके अलावा, शहर के कई प्रमुख नेता और समाजसेवी भी इस उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुए।
सांसद श्री विद्युत वरण महतो ने कार्यक्रम में कहा कि जमशेदपुर शहर के लिए यह एक महत्वपूर्ण पहल है और इससे रोजगार के कई अवसर उत्पन्न होंगे। विधायक श्री सरयू राय ने इस होटल को शहर के लिए एक बेहतरीन प्रोजेक्ट बताते हुए खनूजा परिवार को बधाई दी।
अध्यक्ष श्री ए.पी. सिंह ने कहा कि इस तरह के व्यावसायिक प्रयासों से राज्य में विकास को गति मिलेगी, जबकि डॉ. रविंद्र राय ने इसे शहर की प्रतिष्ठा से जोड़ते हुए इसे पर्यटकों को आकर्षित करने वाला बताया। विधायक श्रीमती पूर्णिमा साहू ने होटल की सुविधाओं को शहर के लिए एक अहम उपलब्धि बताया।
होटल के प्रबंध निदेशक श्री रणवीर खनुजा ने जानकारी दी कि होटल में 43 अत्याधुनिक कमरे हैं, जिनमें सुपीरियर, क्लब और स्वीट रूम शामिल हैं। साथ ही, विभिन्न आयोजनों के लिए बैंक्वेट हॉल, फाइन डाइनिंग रेस्टोरेंट, कैफे और जिम/वेलनेस सेंटर जैसी सुविधाएं भी जल्द ही शुरू की जाएंगी। होटल में अत्याधुनिक सफाई व्यवस्था के साथ-साथ पर्याप्त पार्किंग की सुविधा भी उपलब्ध है।
इस उद्घाटन कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने होटल के साज-सज्जा और सुविधाओं की सराहना की, और इसे शहरवासियों के लिए एक बड़ा वरदान बताया। कार्यक्रम के दौरान खुद भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले ने सभी अतिथियों का स्वागत व सम्मान में तत्पर रहे