अम्बेडकर जयंती पर भारत विकास परिषद, गायत्री शाखा बरवाला द्वारा भव्य आयोजन
राष्ट्र संवाद संवाददाता
संविधान निर्माता एवं महान समाज सुधारक डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में भारत विकास परिषद, गायत्री शाखा बरवाला द्वारा राजकीय मॉडल संस्कृति प्राथमिक पाठशाला, शिवपुरी-1 में एक विचारोत्तेजक कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम की सफल व्यवस्था प्रकल्प प्रमुख मास्टर सतीश वर्मा एवं रिंकू गर्ग द्वारा की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता मास्टर काशीराम, मुख्याध्यापक राजकीय प्राथमिक पाठशाला कल्लर भैनी ने की, जिन्होंने डॉ. अम्बेडकर के सामाजिक योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला और बताया कि किस प्रकार उन्होंने वंचित वर्गों को समान अधिकार दिलाने के लिए आजीवन संघर्ष किया।परिषद सदस्य सुरेन्द्र गोयल ने विद्यार्थियों को डॉ. अम्बेडकर द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में दिए गए योगदान के बारे में जागरूक किया और उन्हें बताया कि शिक्षा ही आत्मनिर्भरता की पहली सीढ़ी है।वरिष्ठ सदस्य मास्टर टेकचंद मुद्दगिल ने डॉ. अम्बेडकर के राजनीतिक योगदान, विशेष रूप से भारतीय संविधान निर्माण में उनके नेतृत्व की चर्चा की।
मुख्याध्यापक ज़िले सिंह शेखावत ने डॉ. अम्बेडकर द्वारा सरकारी कर्मचारियों व श्रमिकों के हित में बनाए गए कानूनों एवं नीतियों की जानकारी दी।कार्यक्रम में परिषद के सचिव राजेन्द्र भट्ट ने मंच से संबोधित करते हुए सभी उपस्थितजनों से डॉ. अम्बेडकर के जीवन से प्रेरणा लेने और सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने का आह्वान किया।इस अवसर पर मास्टर सुरेश नलवा, मास्टर देवराज, पूर्व अध्यक्ष शिव कौशिक, ज़िला समन्वयक रामनिवास वर्मा, ज़िले सिंह, डॉ. अनिल वर्मा, सुनील अत्री, अनिल कौशिक, शिव कुमार सोनी सहित अनेक गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।इस अवसर पर बाबा साहेब के चित्रों में रंग भरों प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ जिसमें प्रथम आपने वाले तीन विद्यार्थियों के साथ साथ वार्षिक परीक्षा में प्रथम आने वाले तीन विद्यार्थियों को भी भारत विकास परिषद ने सम्मानित किया ।कार्यक्रम में प्रस्तुत विचार गोष्ठी ने माहौल को प्रेरणास्पद बना दिया व आयोजन पूर्ण रूप से सफल व शिक्षाप्रद रहा।