जमशेदपुर के गोविंदपुर इलाके के सड़क निर्माण कार्य की स्वीकृति दिये जाने के खुशी मे गोविंदपुर की जनता ने मंत्री बन्ना गुप्ता का अभिनन्दन किया, मंत्री बन्ना गुप्ता के प्रयास से यह निर्माण कार्य स्वीकृत हुई हैं.
बता दें की गोविंदपुर क्षेत्र की सड़क को हालत बद से बत्तर हो गई थी, और आये दिन इसमें दुर्घटना होते रहती थी, यहाँ लगभग 7 किलोमीटर की सड़क पांच करोड़ के लागत से बनकर तैयार होगी, इसमें मंत्री बन्ना गुप्ता का अहम् योगदान रहा, जिससे ख़ुश होकर गोविंदपुर क्षेत्र की जनता ने स्थानीय जिला परिषद सदस्य डॉ पारितोष सिंह के नेतृत्व मे मंत्री बन्ना गुप्ता के आवास पहूंचकर उनका अभिनन्दन किया, इस दौरान मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा की गोविंदपुर क्षेत्र मे जल्द ही आर.ओ.बी का भी निर्माण होगा,
वहीँ जिला पार्षद डॉ पारितोष सिंह ने कहा की क्षेत्र की जनता के साथ उन्होने इन सड़क निर्माण हेतु आंदोलन किया था, और आज यह सफल हो रहा हैं, मंत्री बन्ना गुप्ता के प्रयास से आज यह सौगात क्षेत्र की जनता को मिला हैं जिससे जनता मे काफ़ी खुशी हैं.