1 दिसंबर से साढ़े 6 घंटे ही संचालित होंगे सरकारी स्कूल
राष्ट्र संवाद ( ब्यूरो चीफ) बेगूसराय अशोक कुमार ठाकुर
तेघड़ा/ बेगूसराय
बिहार में सरकारी स्कूलों के समय-सारणी में बदलाव किया गया है/ यह एक दिसंबर 2024 से सभी स्कूलों में प्रभावी हो जायेगा। इसके तहत अब सभी कक्षाएं साढ़े छह घंटे ही संचालित की जाएगी। नई समय-सारणी लागू करने के इस निर्णय से शिक्षकों ने राहत की सांस ली है। ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर (BEO) राम उदय महतो ने बताया कि नये नियम के अनुसार 1 दिसंबर से सभी प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक, संस्कृत और मदरसा स्कूल सुबह 9:30 बजे से शाम 4:00 बजे तक चलेंगे।
प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि सुबह के 9:30 बजे से 10:00 तक बच्चों का गेट अप पोशाक, बाल और नाखून की जांच शिक्षकों द्वारा की जाएगी, इसके बाद प्रार्थना, बिहार गीत आदि कराए जाएंगे, उसके बाद सामान्य ज्ञान ,समाचार वाचन एवं अन्य परिचर्चा कराई जाएगी , असेंबली में सभी शिक्षक, शिक्षिका व शिक्षकेतर कर्मी उपस्थित रहेंगे, प्रत्येक दिन राष्ट्रगान से समापन कराए जाएंगे। इस कार्यक्रम में लाउडस्पीकर का प्रयोग अनिवार्य रहेगा।
अनिवार्य रूप से प्रत्येक कक्षा के बच्चों के लिए खेल-कूद संगीत , नृत्य, व पेंटिंग की एक घंटी निर्धारित रहेगी। प्रत्येक गतिविधियों के लिए अलग-अलग वर्ग के लिए अलग-अलग समान्तराल निर्धारित किया जाएगा । फिलहाल सभी स्कूल साढ़े सात घंटे के लिए संचालित किया जा रहा है। लेकिन संशोधित समय के तहत स्कूल अब केवल साढ़े छह घंटे तक चलेंगे।
उन्होंने बताया कि नये शेड्यूल के अनुसार प्रार्थना : 9:30-10:00, पहली घंटी : 10:00-10:40, दूसरी घंटी : 10:40-11:20, तीसरी घंटी : 11:20-12:00, एमडीएम/मध्यांतर : 12:00-12:40, चौथी घंटी : 12:40-1:20, पांचवीं घंटी : 1:20-2:00, छठी घंटी : 2:00-2:40, सातवीं घंटी : 2:40-3:20 और आठवीं घंटी-3:20-4:00 बजे तक संचालित होगी।