गोलमुरी : घर से ड्यूटी के लेने के लिए निकली युवती लापता
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर के कॉलोनी थाना क्षेत्र अंतर्गत पुराना टाउन के समीप की रहने वाली एक युक्ति ड्यूटी जाने की बात कह कर घर से निकले लेकिन ना तो वह कंपनी पहुंची और ना ही घर लौटी परिजनों ने गुरुवार को थाना में बेटी की गुम सुधा की रिपोर्ट दर्ज कराई है जिसके बाद पुलिस द्वारा तलाश शुरू कर दी गई है
वह लापता युवती अनामिका कौर की मां प्रीति कौन ने बताया कि बुधवार को सुबह अनामिका ड्यूटी के लिए घर से निकली थी वह गोलमुरी की सामिया कलेक्शन के सामने ड्यूटी के लिए निकली थी लेकिन वह ड्यूटी नहीं पहुंची ना ही रात में घर लौटी हैरान परेशान परिजन पहले अपने स्तर से खोजबीन की कुछ भी पता नहीं चलने पर उन्होंने गुरुवार को थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई
उनकी बेटी अनामिका को 21 वर्षीय है उनके दाहिने आंख के सामने गड्ढा है वही घर से निकलते समय वह सफेद टॉप काला पेंट पहनी थी हालांकि फिलहाल युवती के परिजन ने शिकायत दर्ज कराई है पुलिस खोजबीन में जुटी है