सेवा कार्यो से ही परमेश्वर को प्राप्त किया जा सकता है..श्रेद्धय विजय जी महाराज
जमशेदपुर..श्री विद्या शक्ति सवर्सम्हय परिवार चैन्नई के द्वारा गुरुजी विजय जी महाराज के निर्देश पर पीड़ित मानवता की सेवा पूरी ऊर्जा के साथ कि गई। अचानक नदी का जल स्तर काफी बढ़ जाने के कारण निचले इलाके में रहने वाले हज़ारो घरों में बाढ़ का पानी घुसने का कारण लोग गहरी मुसीबत में पड़ गए। इस अवसर पर श्री विद्या शक्ति परिवार देवदूत बन कर लोगो को सेवा करने का कार्य की शरुवात की। नदी के तलहट में रहने वाले गरीब लोगों के बीच जाकर राहत साम्रगी( चूड़ा, गुड़,पावरोटी ) का वितरण किया। कुछ जरूरत मंद परिवारों को प्लास्टिक का तिरपाल भी उपलब्ध कराई। जब लोगो को खाद्य साम्रगी की जरूरत महसूस होने लगी, महिलाओ तथा छोटे छोटे बच्चे भूख से परेशान होने लगे तो इस समय विद्या शक्ति परिवार टाटानगर के कार्यकर्ताओं द्वारा अपने सामाजिक दायित्व का निर्वाह करने छाया नगर, कल्याण नगर,बगुन्हातु, बारीडीह, रामनगर जैसे इलाको में लगभग दो हज़ार खाने का सूखा सामान वितरित कर सेवा का कार्य किया गया। इस अवसर पर पवन अग्रवाल ने बताया परम गुरु जी श्री विजय जी महाराज और सुरेश अग्रवाल (तुतुकोरिन) के मार्गदर्शन में सारे कार्य संपादित किये गए।
पवन अग्रवाल ने लोगो से सचेत रहने का आग्रह किया।
तथा पानी कम होने के उपरांत सफाई अभियान चलाते हुए ब्लीचिंग पाउडर का वितरण किये जाने की बात कही।
इस पुनीत कार्य मे मनोज गुप्ता,पुरण अग्रवाल, दिलीप अग्रवाल, आशिष अग्रवाल, विमल गुप्ता,प्रदीप अग्रवाल कदमा,राजेश पसारी, महावीर अग्रवाल सहित काफी संख्या में विद्या शक्ति परिवार के सदस्य शामिल थे।