ग्लोबल स्पा अवॉर्ड्स 2023 में जब रेड कार्पेट पर रेखा ने एंट्री ली तो सभी देखते रह गए. सिल्क की साड़ी के साथ सूट को बड़े स्टाइलिश तरीके से कैरी करते हुए रेखा ने फैशन के मामले में सारी हसीनाओं को पीछे छोड़ दिया. इवेंट में फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा रेखा की ड्रेस को संभालते नज़र आए.
इवेंट में रेखा ने ऑफ व्हाइट साड़ी को गोल्डन फुल स्लीव्स सूट के साथ बड़े स्टाइलिश अंदाज में कैरी किया है. रेखा ने साड़ी को धोती की तरह पहना है और उस पर गोल्डन हील्स कैरी की हैं. सिल्क लिबास में लिपटी रेखा किसी अप्सरा से कम नहीं लग रहीं.
68 साल की उम्र में भी रेखा लोगों को अपना दीवाना बना रही है. रेखा को देखते ही सारे कैमरे उनकी ओर घूम जाते हैं. खुद पैपराजी भी उनकी एक झलक पाने के लिए बेकरार रहते हैं. ऐसे ही एक दीवाने पैपराजी फैन ने जब रेखा के साथ सेल्फी लेनी चाही, तो उन्होंने बड़े प्यार भरे अंदाज में उसके गाल पर थप्पड़ मार दिया.
सोशल मीडिया पर रेखा के इस वीडियो ने फैंस का दिल जीत लिया है. रेखा के इस अंदाज को देखकर फैंस कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है, ‘कि अब ये नहाएगा नहीं’. फैंस रेखा की सादगी और उनके अंदाज की जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि ये शख्स कितना लकी है जिसे रेखा ने छुआ है.