वनगोड़ा क्रिकेट क्लब की ओर से चार दिवसीय सिक्स एन साईड क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन
विधायक ने किया घाटशिला लैंपस का फिता काटकर उद्घाटन
घाटशिला महाविद्यालय में एच सी एल/आई सी सी मौभण्डार के पर्यावरण प्रबंधक डॉ0 सोहनी सिन्हा ने विद्यार्थियों के बीच पौधे वितरित किये
वनगोड़ा क्रिकेट क्लब की ओर से चार दिवसीय सिक्स एन साईड क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन
मुसाबनी:- ब्लाॅक एरिया मुसाबनी स्थित मैदान में बादिया वनगोड़ा क्रिकेट क्लब की ओर से चार दिवसीय सिक्स एन साईड क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, इस क्रिकेट प्रतियोगिता में २७ टीमों ने भाग लिया।इस क्रिकेट प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि समाजसेवी सह जे एम एम के केन्द्रीय महासचिव श्री बाबुलाल सोरेन को शामिल होना था,
लेकिन उनके निजी कार्यक्रम में व्यस्तता होने के कारण उनके अनुपस्थित में धालभुमगढ जिला पार्षद सदस्य श्री हेमंत मुण्डा व जिला पार्षद सदस्य श्री शिवनाथ माण्डी, मुसाबनी प्रखण्ड के पुर्व उप प्रमुख श्री रविन्द्र नाथ घोष, अगस्टीन बिमल, के बी फरीद, सोबरा हेम्ब्रोम मौजूद थे। क्रिकेट का फाइनल मैच 7 ब्रदर और एगल सेवेन के बीच खेला गया, जिसमें एगल सेवेन को पराजित कर 7 ब्रदर (सुरदा) विजेता बना। विजेता एवं उपविजेता टीमों को अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों के हाथों द्वारा पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया। मौके पर मो.इम्दाद अली, शाहरुख खान, अफरोज खान,साहिल खान,परवेज खान,शादीक खान, सलमान खान, शाहिद खान,मो.राजु, बुतरु हांसदा,तारणी, अर्जुन,कौशार भाई आदि उपस्थित थे।
विधायक ने किया घाटशिला लैंपस का फिता काटकर उद्घाटन
घाटशिला : घाटशिला लैंपस में शुक्रवार को विधायक रामदास सोरेन, कार्यपालक दंडाधिकारी जय प्रकाश करमाली, प्रमुख सुशीला टुडू, बीडीओ कुमार एस अभिनव, उप प्रमुख गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने संयुक्त रुप से धायक्रय केन्द्र का उद्घाटन किया. इस दौरान उद्घाटन के पहले दिन कई किसानों ने धान बेचे. इस संबंध में जानकारी देते हुए लैंपस के सचिव तपन कुमार ने कहा कि धान का क्रय मूल्य 20.40 रुपए है ,जबकि बोनस 10 रुपए है. उन्होंने बताया कि पूर्वी सिंहभूम जिला में 10.75 लाख टन धान खरीद का लक्ष्य रखा गया है. जबकी घाटशिला लैंपस में 35 हजार क्विंटल धान क्रय का लक्ष्य रखा गया है. उन्होनें कहा कि पिछले साल मात्र 14 हजार क्विटंल धान की खरिददारी हो पायी थी. उन्होनें कहा कि धान बेचने वाले किसान को आधा किस्त का भुगतान सात दिनों के अंदर और आधा किस्त का भुगतान 1 माह के अंदर कर दिया जायेगा. उन्होनें किसानों से अपील किया कि अपना धान लैंपस में ही बिक्री करें ताकी बेहतर मूल्य मिल सके. जानकारी के अनुसार गुरुवार को मंत्री रामेश्वर उरांव के द्बारा एक साथ सभी 24 जिले में लैंपस में धान क्रय केन्द्र का ऑनलाइन उद्घाटन किया गया. इसमें पूर्वी सिंहभूम में घाटशिला प्रखंड के गालूडीह स्थित महुलिया लैंपस भी शामिल था. मौके लैंपस अध्यक्ष, प्रखंड कृषि पदाधिकारी समेत कई किसान मौजूद थे.
घाटशिला महाविद्यालय में एच सी एल/आई सी सी मौभण्डार के पर्यावरण प्रबंधक डॉ0 सोहनी सिन्हा ने विद्यार्थियों के बीच पौधे वितरित किये
आज घाटशिला महाविद्यालय में एच सी एल/आई सी सी मौभण्डार के पर्यावरण प्रबंधक डॉ0 सोहनी सिन्हा ने विद्यार्थियों के बीच पौधे वितरित किए और उन सबको पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिए। उन्होंने घाटशिला महाविद्यालय के एन एस एस इकाई द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए किए जा रहे कार्यों को सराहा और हर संभव सहयोग करने का भरोसा दिलाया। विदित हो कि कॉरपोरेट एनवायर्नमेंटल रिस्पांसिबिलिटी के तहत एच सी एल आई सी सी के पर्यावरण विभाग द्वारा 1000 पौधे घाटशिला महाविद्यालय को प्रदान किया है।
घाटशिला महाविद्यालय के प्रचार्य डॉ0 आर के चौधरी ने डॉ0 सोहनी सिन्हा को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किए।
मौके पर डॉ0 नरेश कुमार, डॉ0 दिलचंद राम, डॉ0 संदीप चंन्द्रा, प्रो0 इंदल पासवान, प्रो0 अर्चना सुरीन, प्रो0 विकाश मुंडा समेत छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।