*”घर घर तिरंगा” कार्यक्रम ‘मंगलम सिटी’ गम्हरिया में रही धूम…”*
????????????????????????????????????????????????????????????????
समय समय पर अपनी भावनाओं की जागृति, उसकी अभिव्यक्ति, उसका परिचय भी आवश्यक है।
*आज़ादी का अमृत महोत्सव* पर *अब हर घर होगा तिरंगा* अभियान के तहत अपने अपने घरों में तिरंगा लहराते हुए राष्ट्रप्रेम से ओत प्रोत “मंगलम सिटी” आदित्यपुर निवासियों की भावनाओं की अभिव्यक्ति आज हर्ष, उमंग और जोश के साथ प्रदर्शित हुई। इसके अंतर्गत प्रत्येक घरों, प्रत्येक टावर, क्लब हाउस, मुख्य द्वार और उद्यान में तिरंगा लगाया गया। आज ही आगामी कार्यक्रमों की सूचना भी दी गई, जिसके तहत 15 अगस्त को झंडोतोलन के साथ साथ अनेक रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है। साथ ही विशेष रूप से बच्चों के लिए अलग से कई कार्यक्रम आयोजित किये जा रहें है। आज़ादी के इस महापर्व का शुभारंभ एक सप्ताह पूर्व ही “वृक्षारोपण” से की गई थी।
“मंगलम सिटी, आदित्यपुर” बासी आप तमाम शहर बासियों से अपील करती है कि *आज़ादी के अमृत महोत्सव* को राष्ट्रधर्म को सर्वोपरि मानते हुए जाति, धर्म, भेद-भाव आदि से ऊपर उठ कर मनाएं।
????????????????????????????????????????????????????????????????
*जय हिंद!!!जय भारत!!!* *वंदेमातरम् !!! वंदे मातरम्!!!*