बिसर्जन जुलूस के अबसर पर गायत्री परिवार ने सेवा शिविर लगाया
जमशेदपुर । गायत्री परिवार टाटानगर का युवा प्रकोष्ठ, नवयुगदल एबम प्रज्ञा महिला मंडल के कार्यकर्ताओं ने इस तड़पते गर्मी में सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक द
कालीमाटी रोड के देवदत्त होटल के समीप पियाऊ सेवा शिविर साथ पुस्तक स्टाल भी लगाया । कार्य्रकम का शुभारंभ गायत्री परिवार के बरिष्ठ प्रतिनिधि श्री संतोष महतो जी के द्वारा दीप जलाकर गुरु आवाहन के साथ हुआ । इस शिविर में चना, गुड़,बतासा,सरबत के साथ साथ पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य जी द्वारा लिखित सत साहित्य का वितरण किया जा रहा था । इस आयोजन के संयोजक प्रशान्त कालिंदी ने इस अबसर जमशेदपुर वाशियों को नवयुगदल गायत्री परिवार के तरफ से शुभकामनाएं दिये । आयोजन को सफल बनाने में श्री संजय गर्ग, अंकुश मोदी, गौरभ सिंह,शंकर यादव, संजीव सिन्हा, चंद्रधर, मालाकार, अमरजीत,अमित वर्मा,राजा,विजय साहू,प्रेम कुमार , डॉ एल एस सिंह, अमर मोदी के साथ अनेक भाई बहनों ने अपना योगदान दिया ।