गढ़वा : इस डीलर की मनमानी से लाभुक हैं परेशान
संवाददाता- विवेक चौबे
गढ़वा : जिले के कांडी प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत चटनिया गांव के जनवितरण प्रणाली के दुकानदार नागेंद्र राम के द्वारा भारी अनियमितता बरती जा रही है। लापरवाही व मनमानी का आलम यह कि राशन कार्डधारियों को केवल सितम्बर महीने का राशन दिया जा रहा है। जबकि अगस्त महीने का राशन नदारद कर दिया जा रहा है। इस सम्बंध में 4 दर्जन से अधिक लाभुकों ने जनवितरण प्रणाली की दुकान के समीप खड़ा होकर मीडिया के कैमरे के सामने अपनी व्यथा सुनाई। जिनमें कमला कुवँर, नेपरी देवी, प्रमिला देवी, राजमणी देवी, जिर्मनिया देवी, अनिता कुवँर, सिमा देवी, ब्रह्मदेव यादव, बलराम राम, गोरख रजवार, अवधेश रजवार, संतोष चौधरी, श्यामदेव उरांव, जगदीश प्रजापति, द्वारिका उरांव, संतोष रजवार सहित अन्य कई लाभुकों का भी नाम शामिल है।
लाभुकों ने बताया कि हमसब गरीब व्यक्ति हैं। अनाज के लाले पड़े हैं। भीषण अकाल से हम सब लाभुक जूझ रहे हैं। वहीं डीलर नागेंद्र राम के पास जब हम सब लाभुक राशन लेने पहुंचे तो डीलर द्वारा सितम्बर महीने का राशन दिया जा रहा है। अगस्त महीने के राशन के सम्बंध में डीलर द्वारा बोला जा रहा है कि मुझे ऊपर से ही एक महीने का राशन मिल रहा है। जहां जाना है आपलोग जाइए। मैं एक महीने का ही राशन दे सकता हूँ। साथ ही लाभुकों ने बताया कि 8 दिन पूर्व ही अंगूठा लगवा लिया जाता है। दो महीने का अंगूठा लगवा कर एक महीने का राशन दिया जा रहा है। लाभुकों ने बताया कि प्रत्येक महीने प्रत्येक लाभुकों के राशन से 2 किलो की कटौती भी की जाती है। आक्रोशित लाभुकों ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि हमलोगों को दो महीने का राशन मिलना चाहिए। इसके लिए अगर हमलोगों को प्रखण्ड कार्यालय का घेराव करने पड़े या जो भी करना पड़े, हमलोग तैयार हैं।
वहीं डीलर नागेंद्र राम से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि सितम्बर माह के लिए भी 17 क्विंटल गेहूं मुझे कम मिला है। एलॉटमेंट के मुताबिक 148 ही केवल मिला है। अगस्त माह के लिए जीरो-जीरो मिला है। प्रक्रिया के तहत दौड़-धूप कर रहा हूँ। जब अगस्त महीने का राशन मुझे मिल जाएगा तो लाभुकों को राशन अवश्य दिया जाएगा।उन्होंने कहा कि गोदाम से राशन कम मिलता है, जिसके कारण प्रत्येक लाभुकों के राशन से दो किलो की कटौती की जाती है।
इस सम्बंध में पंचायत मुखिया प्रतिनिधि लालू यादव ने कहा कि लाभुकों को अगस्त व सितम्बर दो महीने का राशन मिलना चाहिए। यदि डीलर द्वारा केवल सितम्बर माह का राशन दिया जा रहा है तो डीलर की मनमानी है। उन्होंने कहा कि लाभुकों के बीच राशन वितरण कराने के लिए पंचायत सेवक व रोजगार सेवक को प्रतिनियुक्त किया गया है। जबकि चटनियां पंचायत में किसी भी डीलर के पास पंचायत सेवक व रोजगार सेवक राशन वितरण कराने नहीं पहुंचे। इससे स्पष्ट होता है कि या तो लापरवाही बरती जा रही है या फिर उपायुक्त के निर्देश की धज्जियां उड़ाई जा रही है। मीडिया के माध्यम से आग्रह करते हुए उपायुक्त को स्वतः संज्ञान लेते हुए कार्यवाई करने की मांग की है।
जबकि पंचायत सेवक शाहिद अंसारी से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि उपायुक्त का निर्देश है। हर हाल में डीलर लाभुकों के बीच अगस्त व सितम्बर दोनों माह का राशन वितरण करें। इसमें डीलर की कोई गुंजाइश नहीं है।