गढ़वा : सड़क हादसे में मृत व्यक्ति के मामले में आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कांडी पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। इस दौरान जिस बाइक से हादसा हुआ था पुलिस उसे जब्त कर थाना ले आई है। मालुम हो कि 14 अगस्त 2023 की संध्या गढ़वा मझिआंव कांडी मेन रोड पर रघुनाथ पेट्रोल पंप के समीप दो बाइकों की टक्कर में राजेश्वर राम 52 वर्ष की मौत हो गई थी।
इस दुर्घटना को लेकर बाइक चालक पद्मेश गौरव विभूति उर्फ रुनू सिंह के खिलाफ कांडी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। जिसमें यामाहा आर 15 जेएच 14 एच 8852 से धक्का मारने का हवाला दिया गया है। इसी के आलोक में मामले के अनुसंधान पदाधिकारी एसआई स्वामी रंजन ओझा ने सदल बल दबिश देकर गाड़ी जब्त कर थाना ले लाया है।
इस संबंध में उन्होंने कहा कि पुलिस सक्रिय है। लिहाजा हादसे के आरोपी को भी शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि दोपहिया की तमाम कैजुएल्टी हेलमेट के बिना होती है। उसी दिन मृतक हेलमेट पहने रहता तो जान नहीं जाती। पुलिस अधिकारी ने कहा कि चेकिंग से बचने के लिए नहीं जान बचाने के लिए हेलमेट पहनें।