ब्रेन हेमरेज होने से हीरा राम की हुई मौत
गढ़वा : जिले के कांडी थाना क्षेत्र अंतर्गत खुटहेरिया गांव के भरतपहाड़ी टोला निवासी मुरारी राम के 31 वर्षीय पुत्र हीरा राम की मौत राजस्थान राज्य के उदयपुर में 25 जुलाई को ब्रेन हेमरेज होने से हो गयी। बुधवार को देर शाम मृतक हीरा का पार्थिव शरीर घर आते ही घर और गांव में कोहराम मच गया।
हीरा राम राजस्थान राज्य के उदयपुर में एक सड़क निर्माण कंपनी गावर कंट्रक्शन प्रा लिमिटेड नामक कंपनी में मजदूर के रूप में काम करता था।काम के दौरान ही ब्रेन हेमरेज होने के बाद बेहोसी की स्थिति में 9 जुलाई को उदयपुर के महाराणा प्रताप भोपाल चिरंजीवी नामक अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया।तीन दिन बाद ब्रेन का ऑपरेशन किया गया।
ऑपरेशन होने के कुछ दिन ठीक रहने के बाद 25 जुलाई को मृत्यु हो गयी।मृतक अपने पीछे पत्नी व दो पुत्र व एक पुत्री छोड़ गया है।तीनो हीं बच्चे अभी छोटे छोटे हैं।मृतक हीरा बहुत ही गरीब परिवार से था।वह परिवार का अकेला सहारा था।इस तरह अचानक मौत से गांव व घर में सन्नाटा पसरा हुआ है।गुरुवार को कोयल नदी में अंतिम संस्कार किया गया।