फर्जी पदाधिकारी बनकर लोगों से ठगी करने बाले गिरोह का पर्दाफाश ।
दुमका / मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बागडुबबी के रहने वाले भीम मरांडी ने दिनांक 12जुलाई को नगर थाना दुमका में यह लिखित सुचना दी कि राहुल कुमार एवं अन्य लोग अपने को डीटीओ परिवहन पदाधिकारी बता लोगों से वाहक चैंकिंग के नाम पर अवैध वसुली कर रहे हैं और जो लोग पैसे नहीं देते हैं उनका मोबाइल छीन लेते हैं ।
उनके साथ भी ऐसा ही किया गया । नगर थाना में कांड दर्ज होने के बाद दुमका एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ नूर मुस्तफा अंसारी को नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया । अनुसंधान के क्रम में बक्सीबांध निवासी राहुल कुमार को गिरफ्तार किया गया एवं उसके घर से दुमका डीटीओ का मोहर पैंड भीम मरांडी का मोबाइल व घटना में प्रयुक्त एक काले रंग का पल्सर बाइक जब्त किया गया ।
पुछताछ के क्रम में राहुल कुमार ने बताया कि इस कांड में राहुल कुमार तुरी अली शेख एवं मोहम्मद तनवीर को गिरफ्तार किया गया । सभी अभियुक्तों ने अपने द्वारा किए गये अपराध को स्वीकार कर लिया । राहुल कुमार का पहले से अपराधिक इतिहास रहा है और वह पहले भी जेल जा चुका है ।