गम्हरिया के गायत्री नगर में एक मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म की हुई घटना के प्रकाश में आने के बाद मानवता को झकझोर कर रख दिया है पीड़िता के पिता जब आदित्यपुर थाना में शिकायत लेकर पहुंचे तो घटना की जानकारी होने पर पुलिस के भी कान खड़े हो गए दरअसल 3 साल 11 माह की बच्ची के साथ उसके पड़ोस के रहने वाले एक दबंग किस्म के परिवार से जुड़े रंजन तिवारी नामक युवक ने न केवल बच्ची के साथ दुष्कर्म किया बल्कि थाना में शिकायत करने पर पीड़िता के परिवार वालों को गोली मार देने तक की धमकी दे डाली लेकिन जैसे ही जैसे पीड़िता की पीड़ा बढ़ती गई परिवार के लोग उसका दर्द अब और सहन नहीं कर पाए और अपने मकान मालिक दिनेश शाह को इसकी जानकारी दी विनय शाह की सलाह के बाद पीड़िता के पिता आदित्यपुर थाना पहुंचे और लिखित शिकायत दर्ज कराई प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस मामले के अनुसंधान में जुट गई है अपराध कर्मी रंजन तिवारी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है आज बच्ची को चिकित्सीय जांच के लिए एमजीएम अस्पताल भेज दिया गया है थाना में की गई लिखित शिकायत में बच्ची के पिता ने बताया कि 21 जून को सुबह 8:00 बजे बच्ची अपने कमरे में खेल रही थी तभी उसके कानों में बच्ची के जोर से चीखने की आवाज आई बच्चे की मां दौड़ती हुई कमरे में गई तो देखा कि रंजन तिवारी बच्ची के साथ बलात्कार करने का प्रयास कर रहा है रंजन तिवारी बच्ची की मां को देखकर पैंट ऊपर करता हुआ भाग गया बच्ची के पिता ने बताया कि उससे पहले भी 4 जून 2020 को रंजन तिवारी ने उसकी बच्ची को पकड़ कर उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया था जब उन लोगों ने रंजन तिवारी को पकड़ लिया तो मकान मालिक बिना शाह ने बीच-बचाव कर समझौता कराया और हिदायत दी कि वह आइंदा से इस तरह की हरकत करेगा तो मामला पुलिस तक पहुंचेगा 21 जून को दोबारा बच्ची के साथ उसने इस तरह की हिमाकत की और दुष्कर्म किया उसने परिवार वालों को पकड़े जाने के बाद धमकी दी कि अगर मामला पुलिस तक पहुंचा तो वह उन्हें गोली मार देगा पीड़िता के पिता पेशे से ड्राइवर हैं परेशान होकर उन्होंने इसकी जानकारी मकान मालिक विनय साहब को तब दी जब बच्ची भीषण पीड़ा से परेशान हो गई उसके बाद यह मामला प्रकाश में आया