बिहार उप प्रभारी चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
बेगूसराय (बिहार)जिले में कार्यरत बेसिक ग्रेड के सभी टीईटी शिक्षकों की सूची बना कर बिहार लोक सेवा आयोग पटना एवं शिक्षा विभाग को देने के लिए आगामी 21अक्टूबर से जिले के विभिन्न प्रखंडों में कैम्प आयोजित होगा।टीईटी एसटीइटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ गोपगुट बेगूसराय के जिला अध्यक्ष मुकेश कुमार मिश्र ने जिला मुख्यालय स्थित संघ कार्यालय में आयोजित जिला कार्यकारिणी की बैठक में कहा कि संघ से जुड़े सभी बेसिक ग्रेड के शिक्षकों की सूची सभी प्रखंडों में कैम्प आयोजित कर तैयार की जाएगी तथा यथाशीघ्र बेसिक ग्रेड के उन शिक्षकों की सूची बिहार लोक सेवा आयोग पटना एवं शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव को सौपा जायेगा जिससे शिक्षक आगामी प्रधान शिक्षक की परीक्षा में शामिल हो सकेंगे।ज्ञातव्य हो कि प्राथमिक विद्यालयों में प्रधान शिक्षक की नियुक्ति के लिए टीईटी अनिवार्य करने एवं अनुभव की बाध्यता को खत्म करने की मांग को लेकर टीईटी एसटीईटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ (TSUNSS) गोपगुट ने पटना हाईकोर्ट में रिट याचिका दायर किया था। पटना हाईकोर्ट ने अंतरिम राहत देते हुए पेटिसनर्स संघ के सभी सदस्यों को बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित आगामी परीक्षा में शामिल होने के लिए सशर्त अनुमति दी है।
शिक्षक संघ TSUNSS गोपगुट बेगूसराय के जिला महासचिव ज्ञान प्रकाश एवं जिला उपाध्यक्ष नितेश रंजन ने कहा कि सरकार कक्षा एक से 5 में प्रधान शिक्षक पद के लिए प्रशिक्षण के बाद 8 वर्षों का अनुभव निर्धारित किया है। जबकि टीईटी शिक्षकों की बहाली ही 2014 से शुरू हुई है। ऐसे मे वे आठ वर्षों का अनुभव प्रमाण पत्र कहां से लाएंगे इसलिए सरकार को व्यवहारिक नियमावली बनानी चाहिए थी। वर्तमान नियमावली से बेसिक ग्रेड के टीईटी शिक्षक प्रधान शिक्षक पद के लिए आवेदन प्रक्रिया से पूरी तरह बाहर हो रहे थे। कार्यालय सचिव धरमांशु झा एवं मिडिया प्रभारी रौशन यादव ने कहा कि शिक्षक हित में संगठन सभी बेसिक ग्रेड शिक्षको की सूची निर्माण कर रही है हम जिले के सभी शिक्षक साथी से इस कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का आह्वान करते हैं। संगठन ने जिला प्रवक्ता राधेश्याम कुमार सिंह एवं सचिव सचिन्दर प्रसाद सिंह ने कहा कि यह बेसिक ग्रेड के शिक्षकों के भविष्य निर्माण का प्रश्न है लेकिन इसमें भी कुछ लोग ओछी राजनीति कर रहे है तथा शिक्षकों के बीच भ्रामक एवं तर्कहीन बातें फैला रहे है जिले के शिक्षक झूठ फैलाने वाले को मूहतोड़ जबाब दे रहे है।