नाला प्रखंड के सूड़यापानी गांव में चार दिवसीय हरिनाम संकीर्तन का हुआ समापन।
संतोष कुमार , नाला ।
आज नाला प्रखंड के सूड़यापानी गांव में चार दिवसीय श्री श्री हरिनाम, राधा माधव, गोपाल संकीर्तन का समापन हुआ । जिसका आयोजन समस्त ग्रामीण के सोलह आना के द्वारा किया गया था । आसपास के सभी गांव में इस हरिनाम संकीर्तन का प्रभाव बना रहा। आसपास के सभी गांवों के श्रोता गनो ने इस हरिनाम संकीर्तन का उपभोग किया । लोगों का कहना है कि कीर्तन सुनने से लोगों को तन एवं मन को शांति मिलता है एवं इससे मन परिष्कार रहता है ।
भक्तजनों का कहना है कि कीर्तन सुनने से मन प्रफुल्लित हो जाता है और इससे मन का पाप धुल जाता है और वह पाप पुण्य में परिणत होता है, जिसका परिणाम बहुत ही अच्छा होता है । कीर्तन सुनने से भक्तजन भगवान के नाम से लीन हो जाता है जिससे भगवान का आशीर्वाद का प्राप्ति होता है । कीर्तन समापन के बाद श्रोतागण एवं भक्तजनों के बीच खिचड़ी महाप्रसाद का वितरण किया गया । जिससे आसपास के सभी गांव के लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया एवं इसका लुफ्त उठाया। इस महाप्रसाद मैं लगभग हजारों की संख्या में लोगों ने भाग लिया एवं प्रसाद ग्रहण किया । इससे लोगों का भूख भी मिटा और मन को भी शांति हुआ ।
इस कीर्तन अवस्था में नलहटी , आमलाजोड़ा , रघुनाथचौक, हीदलजोड़ी , नाला नीचे पड़ा सहित विभिन्न गांव के लोग एवं कुटुंब एकजुट हुए थे। जिससे आसपास के सभी गांव के लोग सूड़यापानी के इस कार्य से प्रस्सनित हैं। इस अवसर पर बरूण पाल, बालाराम पाल, संजय पाल, मिथुन पाल, चिरंजीत पाल, सचिनंदन पाल, नंदलाल राय, गुणधर राय, पांचू राय, माधव राय, अशोक पाल, गोपीनाथ पाल, मानिक पाल, सहदेव पाल, विकास पाल, मुकेश भंडारी, कालीपद भंडारी, जनार्दन पाल, सुबल पाल, गोपाल पाल, इकाई राय सहित गांव के गणमान्य व्यक्ति गण मौजूद थे।