चक्रधरपुर रेल मंडल अंतर्गत सवारी गाड़ीयो का घोर अभाव देखा जा रहा है कोरोना कल के पूर्व जितनी गाड़ियां चला करती थी उतनी अब नहीं चल रही है आम यात्रियों के सुविधा एवं रेल हितार्थ भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष पवन शंकर पांडे ने कई गाड़ियों का परिचालन प्रतिदिन करने की मांग रेल मंत्री को पत्र लिखकर की है जो निम्न नंबर 1 टाटा बेंगलुरु एक्सप्रेस संख्या 12889 और 12890 जो सप्ताह में एक दिन ही चलती है इसे प्रतिदिन परिचालन किए जाने पर विचार करने की आवश्यकता है संख्या दो गाड़ी संख्या 18 111 और 18 112 टाटा यशवंतपुर एक्सप्रेस जो सप्ताह में एक दिन है
उसे भी प्रतिदिन परिचालन किया जाए संख्या 3 टाटा एर्नाकुलम एक्सप्रेस संख्या 18189 और 18190 जो सप्ताह में 2 दिन है इसका भी परिचालन प्रतिदिन किया जाए नंबर चार गाड़ी संख्या 22805 और 22806 आनंद विहार एक्सप्रेस भुवनेश्वर से नई दिल्ली भाया चक्रधरपुर होकर परिचालक है जो कि सप्ताह में 1 दिन है इसका भी परिचालन प्रतिदिन किया जाए नंबर पांच गाड़ी संख्या 22817 और 22818 राजधानी तेजस एक्सप्रेस भुवनेश्वर से नई दिल्ली भाया चक्रधरपुर होकर प्रचलित है
यह भी सप्ताह में एक दिन है इसका भी परिचालन प्रतिदिन किया जाए उपरोक्त गाड़ियों का परिचालन जनहित और रेल हित को ध्यान में रखते हुए प्रतिदिन परिचालक करने पर जनहित को तो लाभ होगा ही साथ ही रेल विभाग को भी अच्छी राजस्व प्राप्त होगी इस पर तत्काल पहल करने के आदेश देने की कृपा करें