जमशेदपुर के सुनारी थाना अंतर्गत मुख्य सड़क पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व कार्यकर्ता अमित प्रसाद की सड़क हादसे में मौत हो गई इधर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने सुनारी पुलिस से इस मामले की जांच कर जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है
वैसे सड़क हादसे में घायल अमित प्रसाद को स्थानीय लोगों की मदद से टाटा मुख्य अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया इधर इस सड़क दुर्घटना की जानकारी मिलते ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता सुनारी थाना अंतर्गत मुख्य सड़क के पास पहुंचे और घटना की जानकारी ली जानकारी देते हुए
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने बताया कि स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि सड़क दुर्घटना के पीछे मुख्य कारण क्या है उन्होंने कहा कि जिला पुलिस से मांग की गई है कि जल्द से जल्द इस मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाए