■ *√ विशेष वैक्सीनेशन अभियान के सफल संचालन हेतु उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) के निर्देशानुसार उप विकास आयुक्त श्री जावेद अनवर इदरीसी ने किया ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा ; नारायणपुर प्रखंड के विभिन्न गांव के लोगों को किया जागरूक।*
अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य चिकित्सा एवं परिवार कल्याण विभाग, झारखंड, रांची के द्वारा निर्देशित विशेष वैक्सीनेशन अभियान (इंटेंसिव वैक्सीनेशन कैंपेन) शुक्रवार, शनिवार एवं रविवार को चलाया जाना है।
उक्त अभियान के सफल संचालन हेतु उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) के निर्देशनुसार आज दिनांक 4 जून 2021 को उप विकास आयुक्त श्री जावेद अनवर इदरीसी द्वारा नारायणपुर, नवाडीह, कोरडिहा सहित अन्य गांव में जाकर लोगों को कोविड 19 वैक्सीनेशन हेतु जागरूक किया गया। लोगों को समझाया गया कि समाज के लिए वैक्सीनेशन कितना जरूरी है साथ ही मौके पर उनकी मौजूदगी में स्वास्थ्यकर्मियों के द्वारा लोगों को वैक्सीनेशन भी करवाया गया।
*ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को किया जागरूक*
उप विकास आयुक्त श्री जावेद अनवर इदरीसी ने लोगों को बताया कि कोविड का टीका पुरी तरह सुरक्षित है। टीका लगाने के बाद हल्का बुखार आ सकता है, इससे घबराने की जरूरत नहीं है, अगर बुखार आ गया तो वह कुछ घंटों में ही ठीक हो जाता है। जिनको टीका लगाया जाता है ,मेडिकल टीम उनकी स्वास्थ्य की देखभाल हेतु पुरी तरह मुस्तैद रहती है। उन्होंने कहा कि 18 वर्ष के उपर के सभी व्यक्ति को टीका लेना चाहिए। यह कोरोना महामारी से बचाव हेतु स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद है इसलिए हर-हाल में हमलोगों की दायित्व है कि इस अभियान का लोगों को लाभ पहुंचाए। उन्होंने बताया कि जागरूकता की कमी के कारण लोग आज टीका लेने से डरते हैं, इसकी वजह यह है कि हम लोग टीका के बारे में लोगों को सही से समझा नहीं पा रहे हैं।
उप विकास आयुक्त ने आम लोगों से अपील किया कि कोविड का टीका जरूर लगवाएं, किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान नहीं दें, उन्होंने कहा कि संभावित कोरोना तीसरी लहर के लिए यह तैयारी है, तीसरी लहर से लड़ने के लिए एक मात्र उपाय वेक्सिनेशन ही है, वहीं उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण को लेकर फैल रही भ्रांतियों को लोगों के बीच से दूर करने के लिए उनके साथ बैठकर बातचीत कर उन्हें समझाया। मौके पर लोगों ने टीकाकरण भी करवाया।
इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी नारायणपुर श्री माहेश्वरी प्रसाद यादव सहित अन्य मौजूद थे।