40 दिनों तक पाठ का जाप करेंगी बीबियां, शहीदी दिहाड़े को समर्पित साकची गुरुद्वारा में सुखमणि साहिब पाठ प्रारंभ
राष्ट्र संवाद संवाददाता
सिखों के पांचवें गुरु और शहीदों के सरताज श्री गुरु अर्जुन देव जी महाराज की महान शहादत को समर्पित सुखमणि साहिब के लड़ीवार पाठ का शुभारंभ साकची गुरुद्वारा साहिब में आस्था और श्रद्धाभाव के साथ किया गया।
शुक्रवार को सुखमणि साहिब कीर्तनी जत्था और स्त्री सत्संग सभा की बीबियों ने 40 दिनों तक चलने वाले पाठ आरंभ करने से पूर्व कार्य सफलता के लिए गुरु चरणों में अरदास की।
स्त्री सत्संग सभा की कार्यकारी प्रधान अमरीक कौर और सुखमणि साहिब कीर्तनी जत्था की प्रधान राज कौर ने बताया कि 40 दिनों तक चलने वाले सुखमणि साहिब के पाठ की शुरुआत की गयी है। उन्होंने साकची सहित जमशेदपुर की संगत से अपील की है कि वे भी पाठ में शामिल होने के लिए गुरुद्वारा साहिब में अवश्य हाजरी लगाएं।
पाठ गुरुद्वारा साहिब में रोजाना किये जायेंगे, आज सुबह 4:30 से 6:00 तक सुखमणि साहिब कीर्तनी जत्था की बीबियां उपरांत 9:30 बजे से लेकर 11:00 तक सिख स्त्री सत्संग सभा-साकची ने सुखमणि साहब का पाठ किया। साकची गुरुद्वारा के मुख्य ग्रंथी बाबा अमृतपाल सिंह मन्नन ने गुरु चरणों में अरदास की गुरु साहिब का आदेश लेने के बाद पाठ शुरू हुए।
सुखमणि साहिब कीर्तनी जत्था की ओर से प्रधान राज कौर, गुरमीत कौर, कमलजीत कौर, रतनजीत कौर, रणजीत कौर राणी, रणजीत कौर, सरबजीत कौर, जसबीर कौर, सतविंदर कौर, दविंदर कौर, बलविंदर कौर भुर्जी, गुरदीप कौर, राजबीर कौर, सुरजीत कौर, जोगिन्दर कौर जबकि सिख स्त्री सत्संग सभा-साकची के कार्यकारी अध्यक्ष अमरीक कौर, पिंकी कौर, गुरमीत कौर, नरेंद्र कौर, चरण कौर, निंदरजीत कौर, जसबीर कौर, अमरजीत कौर और बलजिंदर कौर पाठ में शामिल रहीं।